सरे राह भाजपा नेता का मोबाइल लूटा

सरेराह भाजपा नेता का मोबाइल लूटा
साहिबाबाद (एसपी चौहान)। 
थाना साहिबाबाद क्षेत्र श्याम पार्क एक्सटेंशन में रविवार की दोपहर को बाइक पर सवार दो बदमाशों ने भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता का मोबाइल फोन उनके घर के पास ही लूट लिया। बदमाश मोबाइल फोन लूटने के बाद थाना साहिबाबाद के सामने से होते हुए राजनगर एक्सटेंशन की ओर चले गये। 
        जानकारी के अनुसार राजकुमार गुप्ता श्याम पार्क एक्सटेंशन सी ब्लॉक में रहते हैं तथा भाजपा के  मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं।उन्होंने बताया कि वे पुलिस चौकी श्याम पार्क एक्सटेंशन की ओर से पैदल-पैदल अपने घर की ओर आ रहे थे। दोपहर दो बजे के करीब  रास्ते में उनके भतीजे अशोक गुप्ता जो पेशे से पत्रकार हैं उनका फोन आ गया। वे फोन पर बात कर ही रहे थे कि दिन दहाड़े सरेराह दिवाकर मॉडल स्कूल के सामने बाइक पर दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन झपट लिया। उन्होंने पुलिस को घटना की तुरंत सूचना दी ।
     श्री गुप्ता कहना है कि उनके सैमसंग के एस9 फोन में ट्रैकिंग की सुविधा है, उससे पता चला कि बदमाश थाना साहिबाबाद के सामने से होते हुए राजनगर एक्सटेंशन की ओर गए हैं । बाद में  उन्होंने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर लिया।इस मामले की शिकायत  उन्होंने थाना साहिबाबाद को देदी है।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी