आए थे नशा से मुक्ति के लिए मिल गई जीवन से मुक्ति

नशा मुक्ति केंद्र से गायब युवक की हत्या की आशंका 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
      थाना टीला मोड़ पुलिस ने डीएलएफ भोपुरा स्थित एक नशा मुक्त केंद्र से लापता हुए 32 साल के एक युवक के मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर नशा मुक्त के केंद्र के संचालक और उसके बेटे की तलाश शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को कहीं दूर दफना दिया गया है। 
       एसपी सिटी-2 ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि  डीएलएफ भौपुरा स्थित  नशा मुक्ति केंद्र स्नेही फाउंडेशन से लापता 32 साल के भारत भूषण उर्फ शैकी के मामले में उसके पिता प्रेमचंद निवासी 12 टूटी चौक सदर बाजार दिल्ली के प्रार्थना पत्र के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी तक मृतक का शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस सरगर्मी से नशा मुक्त केंद्र के संचालक सौरभ त्यागी और उसके बेटे मेहुल की तलाश कर रही है। इन दोनों के पकड़े जाने के बाद ही भारत भूषण उर्फ शैकी के लापता होने के मामले से पर्दा उठ पाएगा।
         जानकारी के अनुसार प्रेमचंद पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल निवासी 4152 वर्ना गली 12 टूटी चौक सदर बाजार दिल्ली ने अपने नशा खोर बेटे भारत भूषण उर्फ शैकी को इलाज के वास्ते स्नेही फाउंडेशन नशामुक्ति केंद्र डिफेंस कॉलोनी के संचालक सौरभ त्यागी को अपने घर बुलाकर के सौंपा था। सौरभ त्यागी ने भरोसा दिया था कि उसके इलाज से उनका बेटा नशे से मुक्त हो जाएगा और सामान्य जीवन जीने लगेगा‌। लेकिन जव 23 जुलाई को वह अपने बेटे को देखने  नशा मुक्ति केंद्र पहुंचा तो वहां बेटा नहीं मिला। उसके विषय में राहुल नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनका बेटा कहीं चला गया है। इस मामले में उन्होंने अपने बेटे की गुमशुदगी थाना टीला मोड़ में 27 जुलाई को दर्ज करा दी थी।  नशा मुक्ति केंद्र पर रहने वाले राहुल नाम के युवक ने बताया कि शैकी को सौरभ त्यागी और उसके बेटे ने 21 जुलाई को बहुत मारा पीटा था और उसके 3 दिन बाद वह नशा मुक्ति केंद्र को बंद करके चले गए हैं।
      इसी बीच हर्ष विहार दिल्ली निवासी राजकुमार पुत्र झम्मन लाल ने 11 अगस्त को प्रेमचंद को बताया कि  वह किसी काम से डिफेंस कॉलोनी भौपुराआया था,तब उसने देखा कि सौरभ त्यागी और उसका बेटा मेहुल अपनी कार में शैकी को डालकर कहीं ले जा रहा है और शैकी उस समय लहूलुहान था। प्रेमचंद का आरोप है कि उसके बेटे को सौरभ त्यागी और उसके बेटे ने मारपीट करके हत्या कर दी है और शव को कहीं छुपा दिया है। इस मामले में प्रेमचंद की शिकायत पर थाना टीला मोड़ पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन शैकी का शव नहीं मिलने से मामला उलझ रहा है। नशा मुक्ति केंद्र के संचालक और उसके बेटे की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस के हाथ अभी खाली है तथा शैकी अभी जिंदा है या मार दिया गया यह भी रहस्य बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना