रंगारंग जश्न ए आजादी

जश्न ए आजादी पर छात्र हुए सम्मानित
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
 स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर  में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  
     विद्यालय की मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात सरस्वती वंदना हुई फिर विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद मंच पर छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति  दी गई। 
       इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आलोक  ने अमर शहीदों को याद करते हुए समाज की बुराइयों को खत्म कर आजादी को संभालकर रखने की चिंता व्यक्त की । इस अवसर पर सीबीएससी की परीक्षा में कक्षा दश और बारह के  अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्मृति चिह्न  देकर पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम में प्रबंध समिति के उप प्रबंधक श्रीमान आलोक , कोषाध्यक्ष एकता जैन, केशव कुमार, राकेश शर्मा,चंद्र शेखर तोमर ,भीमसेन , महेश ,सतीश, शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य श्रीमती शीतल सिंघल, प्रधानाचार्य विशोक कुमार  तथा प्रबंध समिति के अन्य पदाधिकारी भी सम्मिलित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रमा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक  विपुल जैन तथा सोनिया थीं।कार्यक्रम का समापन विद्यालय  प्रबंधक वीरेंद्र कुमार द्वारा आजादी की 75वी वर्षगांठ पर पौधारोपण द्वारा किया गया।  अंत में  महानगर कार्यवाहक देवेंद्र कुमार द्वारा धन्यवाद  ज्ञापन दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना