शहीद नगर में हुई हत्या की वजहकाले धंधे तो नहीं?

शहीद नगर में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली
साहिबाबाद (एसपी चौहान)
    थाना साहिबाबाद क्षेत्र की शहीद नगर कॉलोनी में बुधवार की रात करीब   8:15 बजे हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली है। 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस को अभी यह पता नहीं चला है कि यह हत्या है या आत्महत्या।
      मृतक की मां उषा झा पत्नी ईश्वर चंद्र झा निवासी सी 649 विजय कॉलोनी शहीद नगर का आरोप है कि उसके बेटे मुकेश कुमार झा(40) को चौधरी कॉन्प्लेक्स के पीछे बाबा खान उर्फ इकबाल खान ने बुधवार की शाम 5 बजे बुलाया था। उसे योजनाबद्ध तरीके से बाबा खान ने उसके बेटे मुकेश कुमार झा उर्फ रुन्नू को पहले दारू पिलाई और करीब 8:15 बजे उसके सीने में गोली दाग दी। गोली लगते ही मुकेश कुमार झा मौके पर गिर गया और उसके आसपास के लोग उपचार किए गुरु तेग बहादुर अस्पताल दिल्ली ले गए, वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
      हत्या कर दी सूचना मिलते ही थाना साहिबाबाद पुलिस मौके पहुंची, वहां से पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया है। बताया जाता है कि तमंचे से मुकेश कुमार को गोली मारी गई है।  करीब 24 घंटे होने के बावजूद थाना साहिबाबाद पुलिस को अभी यह पता नहीं चला है कि घटना हत्या  है या आत्महत्या। बरामद तमंचा इकबाल खान का है या इस तमंचे को लेकर कौन आया था यह भी साफ नहीं है ?
 उधर सीओ साहिबाबाद आलोक दुबे ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा के घटना आत्महत्या की है या हत्या की।इसके अलावा वे कुछ नहीं बता सकीं।
   इस हत्या को लेकर अनेक चर्चायें हैं।लोगों का कहना है कि इकबाल उर्फ बाबा खान जो सीमापुरी दिल्ली का रहने वाला है उसकी देखरेख में शहीद नगर में कई अवैध धंधे चलते हैं। कहने को तो बाबा खान राजस्थान निवासी महबूब  के गेस्ट हाउस का केयरटेकर है। जो यहां कभी कबार आते हैं। बाबा खान यहां की उनकी प्रापर्टी की देखभाल करता है। चर्चा यह है कि क्रिकेट पर  यहां सट्टा लगाया जाता है जिसमें कई राजनैतिक छवि के लोग भी शामिल हैं। चर्चा है कि सट्टे से होने वाली अवैध कमाई इस हत्या की वजह हो सकती है। सट्टे  के अलावा और भी है कई काले धंधे भी यहां चलते बताते गये हैं। पुलिस पर आरोप है कि वह इसे आत्महत्या का रूप देकर के सभी काले धंधों पर पानी फेरना चाहती है। ऊपर से पुलिस पर कुछ राजनीतिक व्यक्तियों का बहुत बड़ा दबाव है। अब देखना है कि पुलिस जांच का क्या परिणाम सुनाती है?

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना