रक्तदान ,महादान ,जीवन दान।

मेगा रक्तदान शिविर में जवानों ने किया 500 यूनिट रक्तदान
साहिबाबाद(एसपी चौहान। 
          सीआईएसएफ ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के सिलसिले में आज इंदिरापुरम गाजियाबाद की रिज़र्व बटालियन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 500 यूनिट रक्त दान किया गया। 
          सीआईएसएफ के महानिरीक्षक एनसीआर सेक्टर दयाल गंगवार
 ने बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा  है। इस कड़ी में मंगलवार को सीआईएसएफ द्वारा एम्स नई दिल्ली के सहयोग से इंदिरापुरम स्थित सीआईएसफ परिसर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। रक्तदान शिविर गाजियाबाद के अलावा ग्रेटर नोएडा , शास्त्री पार्क डीएमआरसी सहित अनेक स्थानों में देशभर में किया जाएगा। इसमें करीब 2000यूनिट रक्तदान कर एकत्रित किया जाएगा। रक्तदान से प्राप्त रक्त अस्पतालों की रक्त बैंक में भेजा जाएगा। माना जाता है कि एक यूनिट रक्त 3 मरीजों काम आता है। इस तरह से कई हजार लोगों की जान बचाने के लिए यह शिविर काम आयेगा। इस शिविर में दौरान बड़ी संख्या में सीआईएसफ के जवानों ने रक्तदान किया है।      
 इस मेगा रक्तदान शिविर का शुभारंभ सीआईएसएफ के आईजी एनसीआर सेक्टर दयाल गंगवार द्वारा पहले रक्तदान करके किया। मेगा रक्तदान शिविर के दौरान इंदिरापुरम गाजियाबाद रिजर्व बटालियन में  लगे रक्तदान शिविर में सीआईएसएफ जवानों ने 500 यूनिट रक्त दान किया । आईजी एनसीआर सेक्टर  ने बातया कि सीआईएसएफ के  जवानों द्वारा किया गया रक्तदान अस्पतालों में भर्ती  जरूरतमंद लोगो की जान बचाने के काम आएगा और हमारे जवानों को जरूरतमंदों की मदद करने का पुण्य मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना