चार अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
चार अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार ,लूट के मोबाइल फोन कैश और अवैध हथियार बरामद साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
थाना कौशांबी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत वैशाली कट के पास से शुक्रवार की रात को चार अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे फर्जी नंबर प्लेट लगी दो बाइक, मोबाइल फोन नगदी आदि बरामद की गई है।
एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि थानाध्यक्ष कौशांबी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में अपराधियों खिलाफ चलाए गए सघन तलाशी अभियान के अंतर्गत वैशाली कट के पास से शुक्रवार की रात को दो बाइकों पर सवार चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जो अंतर्राज्यीय स्तर के शातिर लुटेरे हैं तथा यह दिल्ली गाजियाबाद और नोएडा में 2 दर्जन से अधिक आपराधिक वारदात है को अंजाम दे चुके हैं। इस गिरोह का सरगना आसिफ है जिस पर अकेले 25 मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूटपाट के दर्ज हैं। आसिफ पुत्र हाजी मोहम्मद यूसुफ निवासी सी52ए-1 गली नंबर 3 चौहान बांगर थाना सीलमपुर दिल्ली का रहने वाला है। उसका साथी अकरम पुत्र मोहम्मद असलम निवासी सी 889 गली 5 ऋषि कदम मार्ग जाफराबाद दिल्ली, आरिस उर्फ पंडित पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी 903 गली नंबर 6 चौहान बांगर न्यू सीलमपुर जाफराबाद दिल्ली तथा अदनान उर्फ अद्दू पुत्र इमरान निवासी 450 गली 20 मदीना मस्जिद के पास जाफराबाद दिल्ली का निवासी है।
इनसे एक 315 बोर का तमंचा वह कारतूस तथा 3 अवैध चाकू बरामद किये गये हैं।जिन मोटरसाइकिल पर यह वारदात के लिए घूम रहे थे वह भी चोरी की है और उन पर फर्जी नंबर प्रलेट लगी हुई थी।इनसे लूट के 5 मोबाइल फोन तथा 1825 रुपए बरामद किये गये हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि आसिफ जो कि गिरोह का सरगना है, इसके 3 साथी और वांछित हैं। यह गिरोह दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद में सक्रिय था और यह दिन में रैकी कर वारदात की जगह चलते थे। इनके पकड़े जाने से अपराधिक घटनाओं में जरूर कमी आएगी। इसअवसर पर सीओ इंदिरापुरम और थानाध्यक्ष कौशांबी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन- लुटेरों के गिरोह की जानकारी देते एसपी द्वितीय। फाइल एफ-1
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment