पीएसी कर्मी ग्रसित है उच्च रक्तचाप और मधुमेह से-चिकित्सकों की राय

पीएसी कर्मियों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर 
गाजियाबाद(एसपी चौहान)।
       शुक्रवार को पीएसी  47 वीं बटालियन गोविंदपुरम में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी  द्वारा एक नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
कैंप की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार सिंह पीएससी 47 बटालियन ने की ।
     शिविर में 150 से अधिक मरीजों को नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ अग्रवाल , हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमर लाल एवं जनरल फिजीशियन डॉ लवेश द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में पीएसी के जवानों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं हृदय की जांच सुनता से की गई। जांच के दौरान कई जवान उच्च रक्तचाप और शुगर की समस्या से ग्रसित मिले। जबकि कुछ जवानों में हृदय संबंधित समस्याएं भी थी।
स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल डॉ नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए बटालियन कैंपस में शिविर लगाना बहुत सुविधाजनक रहता है और इसमें सरलता से लोग भाग ले लेते हैं । उन्होंने कहा कि बीमारी की पकड़ पहले हो जाने पर सही समय पर लोगों का इलाज हो सकेगा। डॉ सिंह ने बताया कि यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से पीएसी  47 वीं बटालियन गोविंदपुरम, गाजियाबाद का अनुबंध है और किसी भी जवान को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं की यदि कोई आवश्यकता पड़ती है तो वह सीजीएचएस की निर्धारित सरकारी दरों पर वह इलाज करा सकता है  ।
 फोटो कैप्शन- पीएसी कर्मियों की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी तथा चिकित्सा जांच दल।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना