नकली देसी घी फैक्ट्री पकड़ी।
- Get link
- X
- Other Apps
नकली देशी घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी
साहिबाबाद(एसपी चौहान) ।
थाना साहिबाबाद क्षेत्र शालीमार गार्डन में चल रही नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर की गई संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर वहां से हजारों रुपए मूल्य का नकली घी और अन्य सामग्री बरामद की है ।
जानकारी के अनुसार शालीमार गार्डन में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस और खाद्यओषधि विभाग की टीम ने एक गोपनीय सूचना पर छापा मारा। यहां से छापे में भारी मात्रा में अलग -अलग कम्पनी के नाम का नकली घी, घी के टीन, रैपर आदि बरामद किए हैं। यहां से टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन तीन लोग लोग फरार होने में कामयाब हो गए। यह कारखाना 814 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 में चल रहा था। यह मकान श्याम सुन्दर निवासी सी 24 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 का है जिसे किराए पर लेकर दीपक अग्रवाल नाम का व्यक्ति अलग अलग कम्पनी के नाम के नकली घी बनाता था।
यहां से दो लोगो (मालिक) श्याम सुन्दर और दीपक अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं। वही पारस कम्पनी जिसके नाम से नकली ही बन रहा था के एचआर जितेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुँचे और उन्होंने एक लिखित शिकायत पत्र पुलिस व खाद विभाग की टीम को दिया हैं।उनका कहना था कि यह घी नकली और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। छापा मारने वाली टीम में खाद्य ओषधि टीम के डीओ विनीत व आशीष गंगवार, राकेश कुमार यादव ,विनीत कुमार और चौकी प्रभारी मुनेश सिंह थे।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment