आजादी को बचाए रखना है बड़ी जिम्मेदारी
कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा मनाया गया आजादी का जश्न
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शहीद नगर के स्थानीय कार्यालय पर ध्वजा रोहण स्व. भारतेंदु शर्मा की बेटी सारिका शर्मा ने किया। इस अवसर पर गाज़ियाबाद के सभी ब्रांचों के कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर कामरेड अब्दुल हलीम ने कहा कि आज़ादी तो हमे हासिल हो गयी मगर आज़ादी बची रहे इसकी जिम्मेदारी भी हमारी है। कॉमरेड जाहिद ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी का मौजूदा हालात में जिम्मेदारी बड़ी है। क्योंकि देश के सामने कई बड़ी-बड़ी समस्याएं खड़ी हैं, जिनका सामना करना है। कॉमरेड सदाशिव ने देश के हालात पर विस्त्रित चर्चा की और बताया कि मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ अगर कोई प्रदर्शन करता है तो उसे देशद्रोही करना शुरू कर देते हैं।चाहे वह किसान हो या मजदूर ।अल्पसंख्यक हो तो सरकार विरोध प्रदर्शनों के बीच में देशद्रोहियों का ढूंढने के काम करती है, बजाए उनकी मांगों को पूरी करने के। सदाशिव ने सभी साथियों को बताया कि मित्रो,लम्बी कुर्बानी के बाद देश आजाद हुआ । अब हमारा काम इस आजादी को बरकरार रखना है।भारत का संविधान और लोकतंत्र,खतरे में है।आर्थिक उपलब्धियां कारपोरेटों के हाथ में सौंपी जा रही है। आओ देश, संविधान, लोकतंत्र, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बचाने का संकल्प लें।
मंत्री सईद अनवर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम हिंदुस्तानियों को आज़ादी बहुत बलिदान के बाद मिली है। हम अपने आज़ादी के मतवालों की क़ुर्बानियों को बेकार नही जाने देंगे। सदन रॉय ने बताया कि नोजवानों के समने रोजगार की किल्लत बढ़ती जा रही है। कामरेड पुरुणेंदु शर्मा ने सभी को 75वे सालगिराह पर सभी मुबारकबाद दी और पार्टी को आगे बढ़ने का संकल्प लिया। सारिका शर्मा ने ख़ुशी को उस वक्त दोगुना कर दिया जब उन्होंने मंच से भरी सभा मे आजीवन पार्टी सदस्यता ग्रहण की और पार्टी को मुल्यों को आप अपने जीवन मे आत्मसात करने का संकल्प लिया।
मंच संचालन कामरेड बब्बन ने किया और सभी कार्यर्ताओं ओर मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कामरेड मोहम्मद यूनुस ब्रांच सचिव ने सभा समाप्त करने की घोषणा की।
Comments
Post a Comment