दो लुटेरे हुए लंगड़े

 साहिबाबाद पुलिस और बदमाशों में  हुई मुठभेड़
में दो चैन लुटेरे हुए लंगड़े
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
     साहिबाबाद थाना क्षेत्र  में शनिवार की रात करीब 11बजे बदमाशों और पुलिस के बीच भोपुरा के पास हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है और वे लंगड़े हो गये हैं। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर इलाज के लिए चिकित्सालय भेज दिया है।     
      एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि थाना साहिबाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश शालीमार गार्डन में लूटी गई ज्वेलरी बेचने के लिए किसी सुनार के पास आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस मुस्तैदी से शिव चौक शालीमार गार्डन पर खड़ी थी। रात करीब 10:30 बजे पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को आते हुए देखा तथा उन्हें रुकने के लिए इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने बाइक रोकने की वजाय उसे वहां से मोड़ते हुए लोनी रोड की ओर भागे। पुलिस पार्टी ने बदमाशों का पीछा किया तो वह भोपुरा के नजदीक बाइक को छोड़कर पैदल भागने लगे।  दोनों बदमाशों ने पुलिस पार्टी के ऊपर दो- दो जानलेवा फायर किए। जवाबी कार्रवाई में शाहनवाज और शमीम उर्फ बूंदी नामक दो बदमाशों को  पुलिस की गोली लगी है और वे बमुश्किल लंगड़ा कर चल रहे थे।
दोनों के पास से एक पिस्टल और तमंचा तथा कारतूस वह खोखे पुलिस ने  बरामद किये हैं। बदमाशों के पास से बरामद एक बैग से लूटी गई सोने की ज्वेलरी मिली है। दोनों बदमाशों के ऊपर दिल्ली एनसीआर में 152 अपराधिक मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। जिनमें शहनवाज के ऊपर 92 और समीम के ऊपर 60 मुकदमे दर्ज हैं।इनके पास एक बाइक भी बरामद की गई है ।
    थाना प्रभारी साहिबाबाद नागेंद्र चौबे ने बताया कि दोनों  अंतर्राज्यीय लुटेरे हैं जिन का कार्यक्षेत्र दिल्ली एनसीआर था। गिरफ्तार बदमाश शाहनवाज पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी मकान नंबर 703 निकट चांदनी महल दिल्ली हाल पता दिल्ली जामा मस्जिद के पास दिल्ली है। दूसरा शमीम उर्फ बूंदी पुत्र फरीद अहमद निवासी बी85 श्रीनगर थाना साहिबाबाद का रहने वाला है। इनसे बरामद सामान में एक पिस्टल 32 बोर दो खोका दो जिंदा कारतूस,एक तमंचा 315 बोर दो खोका तो जिंदा कारतूस के अलावा लूट की 10 सोने की चैनस एक कड़ा ,एक अंगूठी तथा चोरी की एक बाइक है।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना