यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में विद्या भारती के छात्रों ने पाई सफलता


विद्या भारती के छात्रों ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में लहराया परचम
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
            अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान,मेरठ प्रांत 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्या भारती मेरठ प्रांत के 45 छात्र, छात्राएं इण्टरमीडिएट में व 33 छात्र,छात्राएं हाईस्कूल में ,मेरठ प्रांत के 14 जिलों की टॉपटेन सूची में स्थान बनाया।  इण्टरमीडिएट में 3 जिलो में व हाईस्कूल में 5 जिलो में विद्या भारती के विद्यालयों के छात्र,छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
        भारतीय शिक्षा समिति पश्चिमी यूपी के मन्त्री अरुण खण्डेलवाल  ने बताया कि सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज गुलाबबाड़ी, मुरादाबाद की छात्रा संस्कृति ठाकुर ने 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम रहने के साथ-साथ उत्तरप्रदेश की मैरिट में दूसरे स्थान पर रहीं । सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज गुलाबबाड़ी, मुरादाबाद विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह  ने बताया कि संस्कृति ठाकुर  होनहार छात्रा है अध्ययन मेंं नित्य नए प्रयोग करना उसकी आदत में है। प्रांत संगठन मंत्री तपन कुमार ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में राष्ट्र भक्ति, समाजिक चेतना व समर्पण करने के संस्कार दिए जाते हैं। नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा बालकों में चरित्र निर्माण की प्रक्रिया है। विद्या भारती के विद्यालयों में छात्र छात्राओं के समग्र विकास पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि विद्या भारती देश में शिक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ा गैर सरकारी संस्थान है।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना