वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

सादगी पूर्ण मनाई गई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
       अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के संयोजन में महाराणा प्रताप चौक कनावनी पुलिया वसुंधरा पुलिस चौकी के पक्ष पास  स्थित शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती सादगी के साथ मनाई गई । इस अवसर पर महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना शीघ्र किए जाने की शपथ के लिए चर्चा हुई।             संस्था के अध्यक्ष केपी सिंह ने द्वारा  वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर जयंती समारोह की शुरुआत हुई । तदुपरांत संस्था के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार सिसोदिया एवं एसपी चौहान (मीडिया प्रभारी) द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। संस्था के अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों  में पार्षद नरेश भाटी, राजकुमार भाटी(पार्षद),आशा भाटी(पार्षद), प्रेमपाल सिंह शिशौदिया, रघुवंश सिंह, जनार्दन राय, हंस कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, पार्षद मंजू त्यागी,सीमा सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह,नीलम सिंह, अजय तोमर,राजकुमार सिंह राणा,अरविंद सिंह बेरुआर, सीएल गुप्ता, शुप्रिया सिंह,आरएस सेंगर,सीपी सिंह, जबर सिंह, ओमप्रकाश गौर, जितेंद्र भाटी, रणजीत सिंह राणा,आरकेएस राणा,डा‌.जेपीएस चौहान,नवीन कुमार जैन, सतीश नागर,कमल सिंह चौहान, विनीत त्यागी तथा डॉक्टर आरपी सिंह आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।
           जयंती समारोह के उपरांत हुई एक सभा में अगली बैठक 3/3 सेक्टर 5 (मदर डेरी के पास) राजेंद्र नगर साहिबाबाद में होना निश्चित हुई है। इस बैठक का अजेंडा। स्थापना को शीघ्र कराने की कार्य योजना बनाने का रहेगा।
   

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना