स्कूल में मनाई गांधी और शास्त्री जी की जयंती

स्वामी विवेकानंद स्कूल ने मनाई गांधीजी और शास्त्री जी की जयंती
साहिबाबाद(एसपी चौहान)। 
राजेंद्रनगर स्थित स्वामी विवेकानन्द
सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रपिता,अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी  और त्याग की प्रतिमूर्ति  लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती उनको याद करते हुए मनाई गई।
       मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी  ने बताया कि सर्वप्रथम  पूर्व वरिष्ठ आचार्य रामानंद त्यागी  तथा राधा  द्वारा इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद राष्ट्रगान के पश्चात हेमलता रावत आचार्या ने  गांधीजी और शास्त्री जी के व्यक्तित्व पर्व प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर भारत को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक  वीरेंद्र कुमार, उप प्रबंधक  आलोक , प्रधानाचार्य विशोक कुमार तथा विद्यालय परिवार  के समस्त आचार्य गण उपस्थित रहे।  राम कुमार त्यागी , प्रियंका चौहान, तथा मोहित  कार्यक्रम का संयोजक किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक  वीरेंद्र कुमार  द्वारा दिया गया । अंत में सभी को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में