आईटीएस में खेलप्रतियोगिता शुरू
आईटीएस मोहन नगर में स्पोर्ट्स वीक
का शुभारम्भ
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
आईटीएस मोहननगर गाजियाबाद के स्नातक परिसर में बुधवार को "स्पोर्टस वीक - २०२१" का शुभारंभ किया गया। स्पोर्ट्स वीक का औपचारिक उद्घाटन आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा,स्नातक परिसर एवं आई0 टी० के निदेशक प्रो0 सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य प्रो0 नैन्सी शर्मा ने मिलकर माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वल्लित कर किया।
इस अवसर पर श्री चड्ढा ने कोविड-19 के कारण लगभग २ वर्षों तक बंद रहीं खेलकूद गतिविधियों पर अफसोस प्रकट किया। उन्होंने स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए कहा की यह आयोजन सभी छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न खेलों में भाग लेकर उच्च कोटि की खेल भावना के प्रदर्शन के साथ भाग लेंगे एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि आईटीएस अपने छात्रों को बहुमुखी प्रतिभा के विकास एवं प्रदर्शन के सभी संभव अवसर प्रदान करता है और इस प्रकार के आयोजन छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने एवं प्रदर्शन का सुअवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुबकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रो. सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य प्रो0 नैन्सी शर्मा के साथ साथ आयोजन समिति के सदस्यगण प्रो० अमित शर्मा, डॉ विजय प्रकाश गुप्ता, प्रोफ सुमित शर्मा एवं स्पोर्ट्स अफसर श्री कपिल चौधरी एवं स्नातक परिसर के संकाय सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment