आईटीएस में बीबीए- बीसीए के छात्रों का ओरियंटेशन प्रोग्राम
आईटीएस में बीबीए तथा बीसीए के नवप्रवेशी छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
आईटीएस मोहन नगर में मंगलवार को स्नातक परिसर में बीबीए पाठ्यक्रम के 26वें बैच तथा बीसीए पाठ्यक्रम के 25वें बैच के सत्र 2021-24 के नवप्रवेशी छात्रों के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का औपचारिक उद्घाटन आई टीएस - द एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा, डॉ0 राजेश मोहन राय (को-फाउंडर लर्निंग इक्वेशन, एलएलपी एंड एक्स लीड रिक्रूटमेंट एंड एचआर माइक्रोसॉफ्ट), लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह (पूर्व कमांडर इन चीफ - इंडियन आर्मी, वेस्टर्न कमांड एवं एडवाइजर गवर्नमेंट ऑफ़ हरियाणा एंड स्टेट इनफार्मेशन कमिश्नर), श्रीमती निधि कपूर (कोफाउंडर डायरेक्टर - विहारिन डॉट कॉम ), स्नातक परिसर एवं आईटी के निदेशक प्रो0 सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य प्रो0 नैन्सी शर्मा ने मिलकर माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वल्लित कर किया।
इस अवसर पर श्री चड्ढा ने अपने सम्बोधन में नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं से उनके भविष्य के सपनों के बारे में पूछा और सपनो को पूरा करने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने और उसे निरंतर प्रयास से प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वयं पर विश्वास के साथ केंद्रित प्रयास पर बल देते हुए कहा कि हमें अन्य अनावश्यक बातों से दिग्भ्रमित हुए बिना सतत आगे बढ़ने की आवयशकता है, जिससे सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य प्राप्ति में सफल हो सके।
प्रो० (डॉo) सुनील कुमार पांडेय ने अपने स्वागत भाषण में सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं को अपने आप पर भरोसा रख कर वर्तमान में बदलते परिवेश और उससे उभरी चुनौतियों का सामना करते हुए भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
डॉ0 राजेश मोहन राय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किये और नेल्सन मंडेला, विराट कोहली इत्यादि के उदाहरण देते हुए कहा कि आत्मविश्वास, निरंतर प्रयास, स्वअभिप्रेरण, भाषा शैली, अभिव्यक्ति एवं भावनाओं पर नियंत्रण से जीवन में सफलता प्राप्त करें I
लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों से कहा कि वो अपने आप को पहचाने और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़े, उन्होने कहा कि आज के समय मे प्रोएक्टिव एप्रोच के साथ स्मार्ट तरीके से मेहनत करते हुए अपना, परिवार का, समाज का और देश का नाम रोशन करें I
इस अवसर पर प्रो0 नैंसी शर्मा ने छात्रों को संस्था में उपलब्ध संसाधनों, सुविधाओं तथा अध्ययन के साथ साथ बहुमखी विकास के लिए आयोजित किये जाने वाले क्रिया कलापों से अवगत करते हुए कहा की प्रत्येक छात्र को पूर्ण मनोयोग से सभी क्रियाकलापों में आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने नव प्रवेशी छात्रों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्रीमती निधि कपूर ने आईटीएस में बिताये अपने कुछ पलों को साझा किया और कॉलेज की सराहना करते हुए बताया की कैसे उन्हें कॉलेज से ही इंडियन आयल कंपनी में जॉब मिली।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नवप्रवेशी छात्र , उनके अभिभावक, संस्था के संकाय सदस्यगण एवं छात्र उपस्थित रहे I
Comments
Post a Comment