आईटीएस में एचआर कांक्लेव का आयोजन शनिवार को
आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर में शनिवार को होगा"एचआर कॉन्क्लेव -2021"का आयोजन
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर, में शनिवार को प्रातः 10 बजे से "एच आर एंड डिसरप्टिव डेवलपमेंट ड्यूरिंग पेन्डामिक " विषय पर एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन होगा । कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य अतिथि आशुतोष अंशु , सीएचआरओ (हिटैची इंडिया), गेस्ट ऑफ़ ऑनर सुबिर वर्मा, सीनियर डायरेक्टर एंड हेड एच आर एंड आई आर (टाटा पावर), संस्थान के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा, निदेशक प्रो. (डॉ) डी के अग्रवाल , पी जी डी एम चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल एवं कॉन्क्लेव कन्वीनर प्रो. दुर्बा रॉय संयुक्त रूप से करेंगे।
कॉन्क्लेव का आयोजन दो पैनल सत्रों में संपन्न होगा । प्रथम पैनल सत्र " वर्क फ्रॉम होम - ए न्यू पाराडाइम " विषय पर आधारित होगा जिसमे अग्निवेष ठाकुर, डायरेक्टर (एक्सेंचर ), देबैर्घा देव, हेड एच आर (नार्थ डाबर लिमिटेड),राजश्री सेनगुप्ता, डायरेक्टर- इंडिया एंड एसई एशिया (स्टानले ब्लैक एंड डेकर ), निधि जैन, एमडी (अपैक्स प्राइवेट लिमिटेड), ऋचा सहाय, हेड- एचआर (ह्यूमन सर्किल ), सिन्सी जोसफ, एचआर -ओडी प्रोफेशनल; आईसीएफ -एसीसी कोच (लीडरशिप एंड लाइफ ); ग्रुप डायनामिक्स ट्रेनर (आई एसएबीएस ) एवं फुरगन फारुकी , नेशनल हेड - पीपल हेड एंड ट्रेनिंग (वैदिक नेचुरल्स ) परिचर्चा में भाग लेंगे।
द्वितीय पैनल सत्र " डिजिटल डिसरप्शंस एंड एच आर" विषय पर आयोजित किया जायेगा जिसमे नीरज नारंग, डायरेक्टर- एचसीएम स्ट्रेटेजी (ओरेकल), अतुल तिवारी , एवीपी (स्पाइस मनी), प्रियंका श्रीवास्तव , ए जीएम -एचआर (सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया प्रा लि.), मनोज कुमार, एवीपी एंड हेड एचआर( इण्डियनिका लर्निंग प्रा लि.), शिवशांत कुमार, सीनियर डायरेक्टर एंड हेड- एचआर आईएस (जुबिलिएंट फारमोवा) एवं देवमणि पांडेय, हेड एचआर ऑपरेशन्स (डालमिया सीमेंट्स एंड हिप्पो स्टोर्स ) चर्चा में भाग लेंगे।
Comments
Post a Comment