आईटीएस में एचआर कांक्लेव का आयोजन शनिवार को

आईटीएस  स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर में  शनिवार को होगा"एचआर कॉन्क्लेव -2021"का आयोजन 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर, में शनिवार को प्रातः 10 बजे से  "एच आर एंड डिसरप्टिव डेवलपमेंट ड्यूरिंग पेन्डामिक " विषय पर  एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन होगा । कॉन्क्लेव का  उद्घाटन  मुख्य अतिथि आशुतोष अंशु , सीएचआरओ (हिटैची इंडिया),  गेस्ट ऑफ़ ऑनर  सुबिर वर्मा, सीनियर डायरेक्टर एंड हेड एच आर एंड आई आर (टाटा पावर), संस्थान के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा,  निदेशक प्रो. (डॉ) डी के अग्रवाल , पी जी डी एम चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल एवं कॉन्क्लेव कन्वीनर प्रो. दुर्बा रॉय संयुक्त रूप से करेंगे। 
      कॉन्क्लेव का आयोजन दो  पैनल सत्रों में  संपन्न होगा ।  प्रथम पैनल सत्र " वर्क फ्रॉम होम - ए न्यू पाराडाइम " विषय पर आधारित होगा जिसमे अग्निवेष ठाकुर, डायरेक्टर (एक्सेंचर ), देबैर्घा देव, हेड एच आर  (नार्थ डाबर लिमिटेड),राजश्री सेनगुप्ता, डायरेक्टर- इंडिया एंड एसई एशिया (स्टानले ब्लैक एंड डेकर ), निधि जैन, एमडी (अपैक्स प्राइवेट लिमिटेड), ऋचा सहाय, हेड- एचआर (ह्यूमन सर्किल ), सिन्सी जोसफ, एचआर -ओडी प्रोफेशनल; आईसीएफ -एसीसी कोच (लीडरशिप एंड लाइफ ); ग्रुप डायनामिक्स ट्रेनर (आई  एसएबीएस ) एवं फुरगन फारुकी , नेशनल हेड - पीपल हेड एंड ट्रेनिंग (वैदिक नेचुरल्स ) परिचर्चा में भाग लेंगे। 
       द्वितीय पैनल सत्र " डिजिटल डिसरप्शंस  एंड एच आर" विषय पर आयोजित किया जायेगा जिसमे नीरज नारंग,  डायरेक्टर- एचसीएम स्ट्रेटेजी (ओरेकल), अतुल तिवारी , एवीपी (स्पाइस मनी), प्रियंका श्रीवास्तव , ए जीएम -एचआर (सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया प्रा लि.),  मनोज कुमार, एवीपी एंड हेड एचआर( इण्डियनिका लर्निंग प्रा लि.), शिवशांत  कुमार, सीनियर डायरेक्टर एंड हेड- एचआर आईएस (जुबिलिएंट फारमोवा) एवं देवमणि पांडेय, हेड एचआर ऑपरेशन्स (डालमिया सीमेंट्स एंड हिप्पो स्टोर्स ) चर्चा में भाग लेंगे।   

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना