आईटीएस में एचआर कॉन्क्लेव -2021का आयोजन
आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में एचआर कॉन्क्लेव -2021का आयोजन सफल
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर, गाजियाबाद में एचआर एंड डिसरप्टिव डेवलपमेंट ड्यूरिंग पेन्डामिक " विषय पर एचआर कॉन्क्लेव के आयोजन शुरू हो गया । कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य अतिथि आशुतोष अंशु , सी एच आर ओ (हिटैची इंडिया), गेस्ट ऑफ़ ऑनर सुबिर वर्मा, सी एच आर ओ एंड हेड एच आर एंड आई आर (टाटा पावर), भेजवा संस्था के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा, फॉर्मर डायरेक्टर एवं प्रोफेसर एमेरिटस डॉ विद्या सेखरी एवं कॉन्क्लेव कन्वीनर प्रो. दुर्बा रॉय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।
इस अवसर पर संस्थान के प्रोफेसर एमेरिटस डॉ विद्या सेखरी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया साथ ही कॉन्क्लेव के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान पेन्डामिक से उत्पन्न चुनौतियों से सामना करने हेतु अडाप्टिबिलिटी, फ्लेक्सिबिलिटी एंड क्रिएटिविटी के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी साथ ही कॉर्पोरेट कार्य शैली और एच आर प्रैक्टिसेज में आये हुए बदलाव पर चर्चा की। निदेशक (पी आर ) सुरेंद्र सूद ने पेन्डामिक से उत्पन्न बदली परिस्थितियों में युवा वर्ग के लिए नवीन संभावनाओं पर प्रकाश डाला साथ ही नयी टेक्नोलॉजी से समृद्ध होकर उन्हें अपना भविष्य उज्जवल करने की प्रेरणा दी। निदेशक प्रो. (डॉ. ) डीके अग्रवाल ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाए ब्यक्त की तथा सभी शिक्षकों एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। कॉन्क्लेव कन्वेनर प्रो. दुर्बा राय ने पूरे कार्य क्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और कॉन्क्लेव से सम्बंधित मुख्य बिन्दुओ से अवगत कराया।
श्री चड्ढ़ा ने सभी छात्रों, शिक्षकों एवं उपस्थित सभी अतिथि वक्ताओं को इस अवसर पर अपनी शुभ कामनाए दी, छात्रों को प्रोत्साहित किया, उन्हें वर्तमान में रह कर तदनुकूल योग्यता एवं कौशल विकास हेतु प्रेरित किया तथा मैनेजमेंट डिपार्टमेंट द्वारा इस तरह के भव्य आयोजन हेतु अपनी प्रसन्नता जाहिर की। गेस्ट ऑफ़ ऑनर सुबिर वर्मा ने पेंंडामिक से उत्पन्न डिसरप्शन्स इन एच आर के ऊपर ध्यान आकृष्ट किया और इस परिप्रेक्ष्य में टैलेंट एक्विजीशन, इमोशनल वेलबीइंग, वेलनेस ऑफ़ एम्प्लाइज , डिजिटल डिसरप्शन्स एंड इंटेलेक्चुअल वेलबीइंग जैसे अहम् मुद्दों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि आशुतोष अंशु ने वैश्विक स्तर पर पेन्डामिक से उत्पन्न आये हुए प्रबंधन कार्य शैली में आये बदलाव की चर्चा की साथ ही छात्रों से पूर्ण मनोयोग के साथ योग्यता विकसित करने हेतु प्रोत्साहित किया।
कॉन्क्लेव का आयोजन दो पैनल सत्रों में संपन्न किया गया। प्रथम पैनल सत्र " वर्क फ्रॉम होम - ए न्यू पाराडाइम " विषय पर आधारित था जिसमे अग्निवेष ठाकुर, लीड एक्सेंचर(एचसीएम ), देबैर्घा देव, हेड एच आर नार्थ (डाबर लिमिटेड), मिस निधि जैन, एमडी (अपैक्स प्राइवेट लिमिटेड) एवं श सिन्सी जोसफ, एच आर -ओ डी प्रोफेशनल; आईसीएफ -एसीसी कोच (लीडरशिप एंड लाइफ ); ग्रुप डायनामिक्स ट्रेनर (आई एसएबीएस ) ने परिचर्चा में भाग लिया ।
द्वितीय पैनल सत्र " डिजिटल डिसरप्शंस एंड एच आर" विषय पर आयोजित किया गया जिसमे नीरज नारंग, डायरेक्टर- एच सी एम स्ट्रेटेजी (ओरेकल), प्रियंका श्रीवास्तव , एजीएम -एचआर (सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया प्रा लि.), मनोज कुमार, एवीपी एंड हेड एचआर( इण्डियनिका लर्निंग प्रा लि.), शिवशांत कुमार, सीनियर डायरेक्टर एंड हेड- एचआर आईएस (जुबिलिएंट फारमोवा) एवं देवमणि पांडेय, हेड एचआर ऑपरेशन्स (डालमिया सीमेंट्स एंड हिप्पो स्टोर्स ) ने सक्रिय रूप से चर्चा में भाग लिया तथा प्रतिभागियों के प्रश्नो का जबाब देकर उन्हें संतुष्ट किया ।
Comments
Post a Comment