स्वामी विवेकानंद स्कूल में पूर्व छात्रों का सेमिनार
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर
पूर्व छात्रों का सेमिनार
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या में शनिवार को 2015 के बैच के विज्ञान विषय के पूर्व छात्रों का सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरा के अनुसार दीप प्रज्ज्वल कर किया गया।
मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष जैनपाल द्वारा आत्मनिर्भर भारत कैसे बनाएं, इस विषय को लेकर पूर्व छात्रों से चर्चा करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम अपने छोटे-छोटे प्रयास एवं सीमित संसाधनों में अधिक से अधिक उत्पादन कर सकते हैं। इस दिशा में हमारा आगे बढ़ाया गया एक एक छोटा- सा कदम पूरे भारत को आत्मनिर्भर बनाने में किस प्रकार सहयोगी हो सकता है।उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि बूंद- बूंद से सागर भरता, ईट- ईट से बने महल ।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विशोक कुमार ,पूर्व छात्र कार्यकारणी अध्यक्ष रोहित चौहान,आचार्य राजेश कुमार तथा अन्य आचार्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजिका हेमलता शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इससे पूर्व भी विद्यालय में पूर्व छात्र परिषद के ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर कराए गए हैं तथा आगे भी शैक्षिक सहभागिता और समाज कल्याण के क्षेत्र में पूर्व छात्रों का किस प्रकार सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।
Comments
Post a Comment