स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर दी गई जरूरतमंदों को सुरक्षा कवच इम्यूनिटी बूस्टर चाय

स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर सुरक्षा कवच इम्यूनिटी बूस्टर चाय का वितरण और परिचर्चा हुई 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को आज राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के स्थापना दिवस को बी उत्सव के रूप में मनाते हुए पुंडरीक फाउंडेशन ने 13 स्थानों पर सुरक्षा कवच इम्यूनिटी बूस्टर चाय का वितरण किया गया इसमें 5700 लोगों को यह बूस्टर चाय प्रदान की गई।
    कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वरुण सिंह पुंडीर ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस उनकी संस्था की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के स्थापना दिवस को भी उत्सव के रूप में पुंडरीक फाउंडेशन ने मनाया डॉ आशीष गौतम जी की प्रेरणा से 13 विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा कवच इम्यूनिटी बूस्टर चाय का वितरण किया गया और यह सुरक्षा कवच 5700 वंचित अभावग्रस्त रोगियों कामगारों बुजुर्गों और आम जनमानस में वितरित किया गया इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर परिचय चाय हुई जिसमें कैलाश मानसरोवर भवन के कैसा अचार्य उदय कौशिक, बृजेश आदि मुख्य प्रवक्ता थे।
      इस आयोजन एमएमजी जिला अस्पताल के इंचार्ज डॉ चतुर्वेदी, पीएचसी वैशाली की डॉक्टर ऋतु वर्मा, एमएमजी अस्पताल के विकास भदोरिया ,महाराणा प्रताप भवन पर प्रमोद सिसोदिया, मंगल चौक पर स्वराज लालाजी ,मकनपुर मोड़ पर अरविंद चौहान, भोलापुर गांव पर मोहित व रोविन ,शॉप्रिक्स मॉल पर मनोज चौहान, सेक्टर 5 वैशाली पर सारा चौहान, ग्राम कड़कड़ मॉडल पर पार्षद देवी सिंह राठौड़, बुध विहार पर स्पर्श संस्था से डॉक्टर सचिन भार्गव, वृंदावन पर योगेश पुंढीर, कुलदीप आदि ने इस आयोजन में सुरक्षा कवच  इम्यूनिटी बूस्टर चाय का वितरण कराया ।
    पुंडरीक फाउंडेशन के हेमंत बाजपेई, विपिन गिरी, रोहित गिरी, यूपी सिंह ,अंकित ठाकुर, देव पाल, गुड्डू, राज कुमार ,राजेंद्र भाटी, विवेक ,अंकुर शर्मा ,पहलाद व गौतम रावल ,विकास रावल तथा वरुण सिंह पुंडीर आदि ने सेवा कार्य में भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना