डीएवी स्कूल साहिबाबाद में रासोत्सव

डीएवी साहिबाबाद में जीवन का उत्सव "रासोत्सव" संपन्न
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद में चल रहे दो दिवसीय बाल उत्सव में ब्रहस्पतिवार  को कक्षा तृतीय से पंचम तक के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जीवन के नव रसों की व्याख्या द्वारा अभूतपूर्व अंदाज में नृत्य नाटिका प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि  जेपी शूर( निदेशक पब्लिक स्कूल, डी ए वी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली) एवम वीके चोपड़ा( निदेशक पब्लिक स्कूल, डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली) ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। बाद में वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति देकर विद्यालय की विशिष्ट उपलब्धियों का उल्लेख किया। इस आयोजन में लगभग 750 नन्हें कलाकारों ने अपनी भाव भंगिमाओं, अभिनय, संगीत एवम नृत्य कला से उपस्थित अतिथियों एवम लगभग 1500 अभिभावकों को अभिभूत कर दिया।
        विद्यालय प्रधानाचार्य एमके ठाकुर ने मुख्य अतिथि  जेपी शूर  एवम विशिष्ट अतिथि वीके चोपड़ा व उपस्थित अभिभावकों का अभिनंदन किया। अभिभावकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आपका सक्रिय सहयोग ही हमें जीवन के नव रसों का आभास कराता है, बाल जीवन ही शेष जीवन की आधार शिला है, ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जगाते हैं और देश को एक मजबूत नागरिक प्रदान करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नन्हें कलाकारों, विंग इंचार्ज, संगीत - कला विभाग अथक परिश्रम एवम अभिभावकों के सहयोग से हमें अनिवर्चनीय ऊर्जा प्राप्त हुई है। मुख्य अतिथि जेपी शूर  ने विद्यालय के भव्य प्रांगण, भवन, तरण ताल एवम सौंदर्य स्वच्छता की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वार्षिक रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि शैक्षिक एवम शिक्षणेत्र क्षेत्र में विद्यालय की विशिष्ट उपलब्धियां इस बात का प्रमाण है कि यह विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने बच्चों की कला और प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि नन्हें कलाकारों की भाव मुद्राएं इस बात का ध्रोतक है कि विद्यालय विद्यार्थियों को बाल्यकाल से ही सर्वश्रेष्ठ बनाने हेतु प्रयासरत है और इस दिशा में यह स्कारत्मक कदम है। विशिष्ट अतिथि वीके चोपड़ा जी ने बाल कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं विश्वास है कि विद्यार्थी देश के आदर्श होंगे और यह विद्यालय क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ है और रहेगा। इस अवसर पर शैक्षिक और शिक्षणेत्र क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। आभार अभिव्यक्ति के साथ समारोह संपन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना