इंदिरापुरम स्कूल में लगा समर कैंप

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम में कक्षा प्री - प्राइमरी से 5 वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए समर कैंप (इंद्रधनुष) और एनईपी 2020 के अनुसार कक्षा 6-8 के छात्रों के लिए (10 बैगलेस डेज़) के अंतर्गत एक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
       जानकारी के अनुसार इस समर कैंप में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां जैसे कराटे, स्केटिंग, न्यूरो मस्कुलर एक्टिविटीज, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, एरोबिक्स, फ्यूजन डांस, भाषा संवर्धन, क्ले मॉडलिंग, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, युवा वैज्ञानिक शामिल थे। लगभग 300 छात्रों ने इसमें भाग लिया। स्कूल की इस पहल ने छात्रों को अपनी पसंद का कौशल सीखने के साथ-साथ काम का अनुभव और मौज-मस्ती करने में समय बिताया।  
     समापन दिवस पर  स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनल रावत ने बताया कि उनका  विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के ध्येय से इस तरह के आयोजन करता रहा है।
सत्यपाल सिंह चौहान
फोटो कैप्शन-समर कैंप के दृष्य। फाइल एफ.3

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी