महाराणा प्रताप चौक वसुंधरा पर जल्दी स्थापित होगी महाराणा प्रताप की मूर्ति

जल्दी स्थापित होगी महाराणा प्रताप की मूर्ति 
 साहिबाबाद(एसपी चौहान)।      अखंड राजपूताना सेवा संस्थान की एक बैठक इंदिरापुरम शक्ति खंड 3 में आयोजित की गई। जिसमें निर्णय किया गया कि जल्दी ही वसुंधरा चौक कनावनी हिंडन नहर के पास जल्दी ही प्रस्तावित महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति की स्थापना की जाएगी। संस्था के अध्यक्ष के पी सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना का कार्य कार्यक्रम लगातार आगे बढ़ता जा रहा है।इससे समाज के सभी लोग आहत हैं । लेकिन हमारे अंदर कोई घबराहट नहीं है। क्योंकि संस्था ने जो निर्णय लिया है वह समाज के सहयोग से पूरा किया जाएगा।
        अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि 2 जून को वसुंधरा पुलिस चौकी के पास स्थित महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाएगी।
       बैठकमें निर्णय हुआ है कि संस्था से जुड़े गाजियाबाद नगर निगम के तीन पार्षद नरेश भाटी, राजकुमार सिंह तथा गौरव सोलंकी मिलकर नगर निगम गाजियाबाद के चीफ इंजीनियर से जल्दी ही मिलेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि प्रस्तावित महाराणा प्रताप चौक पर जल्दी ही सुंदरीकरण का कार्य पूरा किया जाए। जिससे महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना जल्दी से जल्दी हो सके।
      उपरोक्त तीनों पार्षदों ने समाज को बताया कि  जल्दी ही इस विशालकाय और भव्य मूर्ति को लाने के लिए जरूरी व्यवस्था की जाएगी और फंड की कोई कमी संस्था के सामने नहीं आएंगी। बैठक में गौरव सिंह,शिवकुमार राघव ,गौरव सोलंकी, नरेश भाटी, श्यामवीर सिंह भदोरिया ,सुप्रिया सिंह, सीमा सिंह कृष्ण चौहान ,अजय तोमर, सुरेंद्र तंवर बृज बिहारी सिंह, गिरेन्दर भाटी तथा एमपी सिंह(नोएडा) आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन संस्था के राष्ट्रीय महासचिव एवं मीडिया प्रभारी एसपी चौहान ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी