जैन मिलन साहिबाबाद ने आयोजित किया क्षमा वाणी समारोह

अहंकार से अधोगति प्राप्त होती है- पदम नंदिनी माताजी
साहिबाबाद (एसपी चौहान) ।
जैन मिलन साहिबाबाद द्वारा आयोजित क्षमा वाणी महापर्व के अवसर पर आर्यिका श्री 105 पद्म नंदिनी माताजी ने कहा कि अहंकार से अधोगति प्राप्त होती है। इसलिए क्षमा मांगने और क्षमा करने का यह पर्व आपके अहंकार को दूर करेगा।क्षमा वाणी का अर्थ है कि जिन लोगों से बैर भाव चल रहा है उसे त्याग कर क्षमा मांग ली जाए। 
          पद्म नंदिनी माताजी ने बहुत ही सरल शब्दों में क्षमा वाणी महापर्व को समझाया। उन्होंने कहा कि जैन धर्म का यह मूल भाव है क्षमा । क्षमा से मित्रता बढ़ती है और व्यक्ति की सामाजिक आर्थिक और वैचारिक शक्ति बढ़ती है। आपके जो मित्र है उनसे क्षमा मांगना बड़ी बात नहीं है, क्षमा उनसे मांगनी चाहिए जिनसे आपका बैर भाव चल रहा हो।  इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के अंदर संस्कार की कमी पर अपनी पीड़ा व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि आज व्यक्ति अपने बच्चों को मोबाइल देकर के विदेश में भेज देता है और उसे संस्कार नहीं दे पाता।
       कार्यक्रम का संचालन संजीव जैन ने किया। समारोह की शुरुआत मंच के उद्घाटन से हुई।, जिसमें  भोपाल सिंह जैन, प्रदीप जैन, अनुज जैन परिवार ने भाग लिया। ध्वजारोहण  बृजेश जैन, पूनम जैन ने किया। स्वागत अध्यक्ष संजीव जैन थे। दीप प्रजवलन चतुरसेन जैन, मुकेश जैन व गिरीश जैन ने किया। इस अवसर पर महिला जैन मिलन साहिबाबाद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन, धार्मिक कव्वाली आदि प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर महा साध्वी श्री नंद जी महाराज और साध्वी श्री गौतम जी महाराज भी उपस्थित थी। उन्होंने भी अपने आशीर्वचन से जनता को क्षमा वाणी पर्व पर अपना संदेश दिया।
इस अवसर पर जेडी जैन, आरसी जैन, प्रीतम कुमार जैन, सुभाष चंद्र जैन, अशोक कुमार जैन, मनोज कुमार जैन, सुभाष चंद्र जैन, उषा जैन, अमोलक चंद जैन, फकीरचंद जैन एससी जैन, मनोज कुमार जैन, संजीव जैन ,सीमा जैन आदि उपस्थित थे। 
    इस मौके पर मेधावी छात्राओं में अनन्या जैन, स्वाति जैन, अर्चिशा जैन, नव्या जैन, वानी जैन, ध्रुव गुप्ता, ध्रुव जैन ,दिव्यांश जैन ,सक्षम जैन, समृद्धि जैन ,लावण्या जैन ,पार्श्व जैन को सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना