अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन होगा19 मार्च 2023को

19 मार्च को होगा क्षत्रिय युवक युवती परिचय सम्मेलन 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
      अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का दसवां विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन वंदना फार्म हाउस वैशाली इंदिरापुरम में 19 मार्च को आयोजित होगा। जिसमें वर और वधू की तलाश में लगे परिवारों को संस्था एक छत के नीचे योज्ञ  वर और वधू तलाशने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।
        संस्था के मीडिया प्रभारी एसपी चौहान ने बताया कि उनकी संस्था एक सामाजिक संस्था है इसका कोई व्यवसायिक उद्देश्य नहीं है। संस्था के कार्य दान एवं लोगों से मिले अंशदान से चलता है। संस्था जो सुविधाओं की फीस लेती है उसे संस्था के आयोजन करने में खर्च किया जाता है तथा बचे हुए धन को  गरीब कन्याओं की शादी करने में प्रयोग किया जाता है।
        संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उनकी संस्था का यह दशवां परिचय सम्मेलन है जिसमें विवाह योग्य क्षत्रिय कुल की युवक और युवतियों के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा। इसमें आये हुए परिवार अपने पुत्र अथवा पुत्री के लिए योग्य वर अथवा वधू तलाश सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक उनकी संस्था के माध्यम से करीब 15,000 जोड़ें परिणय सूत्र में बंध चुके हैं। परिचय सम्मेलन के लिए संस्था एक फार्म भरवाती है जिसमें युवक एवं युवतियों के पूरा ब्यौरा लिखा जाता है तथा इसके लिए संस्था 500रुपये फीस लेती है।  परिचय सम्मेलन के दिन खाने-पीने और अन्य सुविधाएं संस्था निशुल्क प्रदान करती है। संस्था इस परिचय सम्मेलन के लिए आने वाले डाटा को एक स्मारिका में सूचीबद्ध करती है जिसे देख कर भी जरूरतमंद लोग अपने बेटा अथवा बेटी के लिए जीवनसाथी ढूंढ सकते हैं। इस बार एक बदलाव किया गया है जिसमें बायोडाटा में लिखे गए पोस्टल एड्रेस और मोबाइल नंबर को स्मारिका में नहीं लिखा जाएगा। पुराने अनुभव बताते हैं फोन नंबर और पता लिखने से अनेक परेशानियां लोगों को हुई हैं। ऐसी स्थिति में जब कोई व्यक्ति इस स्मारिका में छपे क्रमांक को बता कर किसी युवक अथवा युवती का अपनी पसंद के हिसाब से फोन नंबर अथवा पता प्राप्त करना चाहेगा तो उसे अधिकतम पांच बायोडाटा प्रदान किए जाएंगे और उसके लिए  ₹500 शुल्क लिया जाएगा। इस शुल्क को बायोडाटा को संकलित करने वाले तथा अन्य सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को वेतन के रूप में दिया जाएगा।
      संस्था के महासचिव वीपी सिंह ने बताया कि उनकी संस्था पूरे देश में संपर्क करते हुए क्षत्रिय समाज के युवक एवं युवतियों के डाटा एकत्र कर रही है तथा विभिन्न प्रांतों में क्षत्रिय संगठनों से मिलकर इस आयोजन को और वृहद स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रही है।  उनका यह भी प्रयास होगा कि कुछ शादियां सामूहिक कराई जाए और लोगों को प्रेरित किया जाए कि वह अपनी लड़के की शादी में दहेज की मांग न करें।
         प्रेस वार्ता में केपी सिंह, वी पी सिंह, एमपी सिंह, ओमपाल सिंह, नरेश भाटी ,सीमा भदोरिया ,एसपी चौहान, सुप्रिया ,बीबी सिंह मंजू लता सिंह, अभय सिंह, संजीव सिंह, दीप तोमर, वेदपाल सिंह कुशवाहा ,योगेश चौहानतथा एसपी सिंह आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना