निजी क्षेत्र की पहली इकमो चिकित्सा सेवा का शुभारंभ

यशोदा अस्पताल में प्रदेश की पहली निजी चिकित्सा सेवा इकमो का शुभारंभ
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
        उत्तर प्रदेश में एक निजी क्षेत्र  के अस्पताल में पहली इकमो (ECMO) चिकित्सा सुविधा की शुरूआत की गई। इस सेवा उद्घाटन मुख्य अतिथि व पूर्व  सेनाध्यक्ष डॉ वीके सिंह (केंद्रीय राज्य मंत्री (सड़क परिवहन और राजमार्ग और नागरिक उड्डयन) ने फीता काट कर किया।
          गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इकमो चिकित्सा सेवा का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉ वीके सिंह ने फीता काटकर किया। हिट चिकित्सा सेवा का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि वह जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह एवं यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ पीएन अरोड़ा की गरिमाममयी उपस्थिति में हुआ। अपने उद्घाटन भाषण के में डा. वीके सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों के लिए इकमो चिकित्सा सेवा जीवनदायनी सिद्ध हो चुकी है।  एक्स्ट्रा कोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजन(इकमो) है, जो कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए देश के कुछ गिने चुने हॉस्पिटल्स में इस्तेमाल की जा रही है।  अब यह सुविधा उत्तर प्रदेश के पहले निजी अस्पताल यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कौशाम्बी, गाजियाबाद में प्रारम्भ हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार भी जल्द ही इस मशीन को लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी