डासना में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा

हॉलिस्टिक टू हेल्दी व ली क्रिस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वसुंधरा का निःशुल्क स्वाष्थ्य सेवा शिविर डासना में
गाजियाबाद(एसपी चौहान)।
           . हॉलिस्टिक टू हेल्दी व ली क्रिस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वसुंधरा ने मिलकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन डासना मिनी सचिवालय में किया गया। शिविर का औपचारिक उद्घाटन डासना देहात के प्रधान सतीश कुमार ने किया।
         मुख्य अतिथि व डासना देहात के प्रधान सतीश कुमार ने  अपने संबोधन है डासना देहात क्षेत्र के लोगों से कहा कि वे शिविर में बढ़-चढ़कर भाग ले और अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कराएं। इस काम के लिए उन्होंने हॉलिस्टिक टू हेल्दी वह निकृष्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वसुंधरा का धन्यवाद ज्ञापित किया जो स्वास्थ्य की सेवा में निशुल्क योगदान देने आए हैं।
       यहां यह गौरतलब है कि हॉलिस्टिक टू हेल्दी ऑनलाइन हेल्थ चेक अप का आयोजन करती रहती है तथा साथ में ली क्रिस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वसुंधरा में 250 बैड का हॉस्पिटल है जहां पर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस शिविर में करीब 100 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।  डासना देहात के नागरिकों ने फ्री ब्लड शुगर टेस्ट का लाभ उठाया।
      इस अवसर पर हॉलिस्टिक हेल्ददी के डा. डीके राय ने  स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से अवगत कराया तथा  तनावमुक्त रहने के तरीके बताए। उन्होंने शुगर संबंधी बीमारियों से बचाव तथा हाइपरटेंशन के मरीजों को लाइफ़स्टाइल किस तरह होना चाहिए से अवगत कराया।  बीपी, शुगर, वेट, स्ट्रेस फ्री लाइफ और हाइपरटेंशन की समस्याओं के बारे में शिविर में चिकित्सकों ने आम लोगों को सलाह दी। 
       डासना देहात के प्रधान  सतीश ने ली क्रिस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ संजय गर्ग तथा उनकी टीम का धन्यवाद किया तथा डासना देहात में आगे भी अपनी स्वास्थ्य संबंधी सेवा देते रहने का आग्रह किया।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना