आईटीएस में फैकल्टी एवं स्टाफ टीमों के बीच क्रिकेट मुकाबला

आईटीएस मोहन नगर में फैकल्टी एवं स्टाफ के बीच क्रिकेट का मुकाबला 
 साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
    आईटीएस मोहन नगर में फैकल्टी मेंबर्स और स्टाफ के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मुकाबले का आयोजन किया गया। इस आयोजन को आईटीएस एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित  चड्डा के निर्देश पर किया गया।
          मैच का औपचारिक उद्घाटन आईटीएस मोहन नगर गाजियाबाद के आईटी एवं स्नातक परिसर के निर्देशक प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार पांडे प्रबंध विभाग के निदेशक प्रोफेसर डॉ वीएन बाजपेई ने किया। इस अवसर संस्थान के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा ने दोनों टीमों को अपनी शुभकामनाएं दी और उन्होंने खेल की भावना के तहत मुकाबला जीतने का आशीर्वाद दिया।
      इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ डीके पांडे ने दोनों टीमों का परिचय कराया। मैच का टास स्टाफ टीम के कप्तान मनोज त्यागी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसके जवाब में संकाय सदस्यों की टीम कुल 10 ओवरों में 19 रन बनाकर आउट हो गई।विजेता व उपविजेता दोनों टीमों को ट्राफी प्रदान करते हुए डॉक्टर सुनील पांडे ने दोनों टीमों के कप्तानों(फैकल्टी टीम के कप्तान डॉक्टर बी एन बाजपेई तथा स्टाफ टीम के कप्तान मनोज त्यागी) तथा उनकी टीम को बधाई दी।मनोज त्यागी ने नाबाद 17 रन बनाये तथा उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । क्रिकेट मैच का संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों ने आनंद उठाया।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए