आईटीएस में जीत कुने डो फैडरेशन कप का आयोजन
आईटीएस में 24 वें " जीत कुने डो फेडरेशन कप " का आयोजन
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
आईटीएस मोहन नगर में शनिवार को 24 वें "जीत कुने डो फेडरेशन कप " का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि व आईटीएस संस्थान के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा ,विशष्ट अतिथि डॉ सुनील कुमार पांडेय , निदेशक ( आईटी एंड युजी), एवं फेडरेशन के अध्यक्ष विवेक कौशिक द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चड्ढा ने स्पोर्ट्स के प्रोत्साहन पर अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुये प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाए दीं। विशिष्ट अतिथि श्री पांडेय ने संस्थान द्वारा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की और भावी पीढ़ी को इस क्षेत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया और प्रतिभागियो को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।
त्रत्रइस प्रतियोगिता में 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागी बच्चों ने अलग अलग ग्रुप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 65 बच्चों ने बेल्ट जीत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 10 बच्चों ने स्वर्ण पदक, 10 बच्चों ने रजत पदक और 10 बच्चों ने कांस्य पदक हासिल कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं फेडरेशन के सदस्यों द्वारा विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। फेडरेशन कप की मेजवानी आई टी एस मोहन नगर द्वारा की गयी।
आईटीएस की मीडिया प्रभारी मोनिका शर्मा ने बताया कि उनके संस्थान का गौरवशाली इतिहास है कि संस्थान समय समय पर नियमित अंतराल में स्पोर्ट्स के संवर्द्धन और गाजियाबाद.जिले के छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करती आ रहा है और शीर्ष श्रेणी के खिलाडी जैसे विनोद कांबली, लोकेश तिवतिया , आशीष नेहरा , पियूष चावला एवं सुशील कुमार आदि खिलाड़ियों को सम्मान देते हुए अपने छात्रों को प्रोत्साहित किया है।
Comments
Post a Comment