आईटीएस मोहन नगर में एमबीए के छात्रों की फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन

आईटीएस मोहन नगर में एमबीए सत्र के छात्रों की फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन 
 गाजियाबाद (एसपी चौहान)।
       आईटीएस मोहन नगर में एमबीए के 2023-2025 सत्र के नव प्रवेशी  छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी  " इन्सेप्शन -2023 " का  आयोजन किया गया। संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम  में  हुए इस समारोह का शुभारंभ संस्थान के निदेशक (पी आर) सुरेंद्र सूद, निदेशक प्रो.(डा. ) वीएन बाजपेई, एमबीए  चेयरपर्सन डॉ.उमा गुलाटी ने मिलकर विद्या की देवी सरस्वती मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया।
          इस अवसर पर निदेशक श्री सूद ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें एक साथ मिलजुल कर आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने छात्रों को अपने - अपने क्षेत्र  में उत्कृष्ट प्रदर्शन  हेतु प्रोत्साहित किया।  निदेशक प्रो.डा. बाजपेई ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्द्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
        इस अवसर पर  आई टी इस -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा  ने प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास और उनके सफलता  की कामना की। ग्रुप के  वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने उन्हें शुभ कामनाए दीं और लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत प्रयासरत रहने हेतु  उन्हें प्रेरित किया।
        संस्थान की परम्परा के अनुसार प्रत्येक वर्ष वरिष्ठ छात्रों द्वारा नव प्रवेशी छात्रों के सम्मान में फ्रेशर पार्टी  का आयोजन किया गया।सीनियर प्रतिभागियों द्वारा नवप्रवेशी  प्रतिभागियों  के स्वागत में  रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रमो  का आयोजन किया गया।अंत में फैशन शो का आयोजन किया गया। इस दौरान  विभिन्न स्तर पर मूल्यांकन के आधार पर मनीष कुमार को  मिस्टर फ्रेशर  एवं  मिस ट्विंकल सक्सेना को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया तथा उन्हें क्राउन पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया ।  सभी नव प्रवेशी प्रतिभागियों को उपहार दिये गए। हाई टी  के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। 


Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना