स्वामी विवेकानंद स्कूल के कक्षा बारह का परिणाम रहा उत्तम

कक्षा 12 में स्वामी विवेकानंद स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत 
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
 स्वामी विवेकानंद सरस्वती वि द्या मंदिर राजेंद्र नगर का  सीबीएसई बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम  शत-प्रतिशत रहा।
     मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि 13 विद्यार्थियों ने शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।  इसमें 10 विद्यार्थियों ने संगीत में, सार्थक पोखरियाल ने बी.एस.टी. में, विधि शर्मा ने अकाउंटेंसी में, विदुषी राणा ने हिस्ट्री में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सार्थक पोखरियाल और विदुषी राणा  ने 96.2प्रतिशत अंक प्राप्त कर  प्रथम स्थान पर रहे हैं। सार्थक चमोली,श्रेया, विधि शर्मा 95.8प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे, सुरभि राणा और रजत नारायण 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। 
विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधक गण खुश दिखाई दिए।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी