स्वामी विवेकानंद स्कूल का परिणाम रहा शत-शत

स्वामी विवेकानंद स्कूल के कक्षा दस के परीक्षा प्रणाम से छात्रों के चेहरे चमके
 साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
        स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेन्द्र नगर के कक्षा दश का सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 14 छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।     मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इसमें 11 विद्यार्थियों ने आई.टी में ,गणित विषय में इशिका त्यागी और खुशी कुमारी ने तथा साइंस विषय में वैभव गोयल ने शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले और विद्यालय का नाम रोशन कर दिया ।  सामाजिक विज्ञान में 11 विद्यार्थी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। पूजा रौतेला और रितिका चौधरी ने 97.6प्रतिशतअंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इशिका त्यागी 97 .6प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही तथा वैभव गोयल 97 .4प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।  विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षक और प्रबंधकों ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रों को बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना