प्लास्टिक के खिलाफ अभियान-थैला उधार लें
थैला उधार ले और प्लास्टिक की समस्या से देश बचायें साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
प्लास्टिक की समस्या से निजात पाने के लिए स्पर्श सोसाइटी ने थैला उधार लें अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत आप कहीं भी 20रुपये सिक्योरिटी देकर थैला उधार ले सकता है और अपना काम निकल जाने के बाद थैला वापस करके अपने 20 रुपये प्राप्त कर सकता है।
इस संबंध में डॉ सचिन भार्गव ने बताया कि यूं तो अनेक संस्थाएं अपने अपने तरीके से प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चला रही हैं। लेकिन उनकी स्पर्श संस्था ने थैला उधार ले अभियान चलाया है। इससे प्लास्टिक की समस्या से बचा जा सकता है। जो लोग बिना घर से थैला लिए बाजार जाते हैं और दुकानदार उन्हें प्लास्टिक के बैग में सामान पकड़ा देता है।
एक कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है जिसमें कोई भी व्यक्ति जरूरत के समय किसी भी दुकान से 20रुपये की सिक्योरिटी देकर एक थैला उधार ले सकता है और बाद में उस थैले को वापस करके अपने 20 रुपये प्राप्त कर सकता है ।
इस प्रकार उस व्यक्ति को कोई अलग से खर्च नहीं करना पड़ेगा और सामान को लाने के लिए एक थैला उसे मिल जाएगा।थैलों का निर्माण स्पर्श सोसाइटी द्वारा कराया जाएगा और विभिन्न स्थानों पर जो दुकानदार अपनी सहमति देंगे उनके यहां रखवा दिया जाएगा । इन दुकानदारों को इन थैलों के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा। दुकानदारों से सिर्फ इतने सहयोग की अपेक्षा है कि जरूरत पड़ने पर ग्राहक को वह 20रुपये की सिक्योरिटी पर एक थैला दे दें और जब कोई ग्राहक अपना थैला वापस लाता है तो उसके 20रुपये लौटा दें।
इस प्रकार ग्राहक या दुकानदार किसी पर भी किसी प्रकार का बोझ नहीं पड़ेगा और लोगों को अपने इस्तेमाल के लिए थैले दुकान पर ही उपलब्ध हो जाएंगे। ऐसे सभी दुकानदारो की सूची समय समय पर लोगो की जानकारी हेतु वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ सांझा की जाएगी।
एक अनुमान के अनुसार अगले 6 महीनो मे इस मुहिम के तहत 1 लाख थैलो के जरिए 50 लाख से अधिक प्लास्टिक की पन्नियो से मुक्ति मिल सकती है जो पर्यावरण की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
सन वैली इंटरनेशनल स्कूल वैशाली के छात्र इस कार्य में स्पर्श सोसाइटी की मदद कर रहे है और 24जुलाई की शाम को 6:00 बजे सेक्टर 4 वैशाली की मार्केट में क्षितिज कंपलेक्स की पार्किंग में एक छोटे से कार्यक्रम के बाद इस योजना की शुरुआत की गई। संस्था धीरे धीरे पूरे गाजियाबाद के सभी क्षेत्रों में इस योजना को लागू करने का विचार कर रही है। संस्था से www.sparshsociety.org
(मो-8010247247,9811097637)पर संपर्क किया जासकता है।
Comments
Post a Comment