वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन उदयपुर रहा सफल

वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन में अखंड राजपूताना सेवा संस्थान ने की भागीदारी 
गाजियाबाद(एसपी चौहान)।
दिनांक 26 व 27 अक्टूबर 24 को उदयपुर (मेवाड़ राजस्थान) की धरती पर हुए वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन में केपी सिंह के नेतृत्व में अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने भागीदारी की इस महासम्मेलन में 188 राजपूत संस्थान शामिल हुई जिनमें से दिल्ली गाजियाबाद की अखंड राजपूताना सेवा संस्थान भी एक थी।
     अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह के अलावा प्रतिनिधि मंडल में बीबी सिंह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र सिंह सेंगर ,विक्रम सिंह नागवंशी (बनारस )पश्चिम बंगाल के प्रभारी सुरेंद्र सिंह राजपूत, गुजरात के प्रभारी एके सिंह एवं असम के प्रभारी महेंद्र सिंह राजपूत व केपी सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती उषा सिंह भी सहभागी बनी।
        इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने महाराजा बूंदी महाराव वंश वर्धन सिंह को संस्था की एक स्मारिका  भेंट की तथा मेवाड़ की हल्दीघाटी, एकलिंग भगवान व  प्रसिद्ध मंदिर नाथद्वारा के दर्शन भी किये। 
      उदयपुर में आयोजित सम्मेलन के मुख्य संयोजक कुंवर जालम सिंह राठौर एवं आयोजक राजपूत सभा मेवाड़ थी तथा सानिध्य मेवाड़ राजघराना का था। 
     केपी सिंह ने इस अवसर पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के वसुंधरा गाजियाबाद में प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होने की सहमति राजघराने के महानुभावों से ली तथा युवराज मेवाड़ श्री विश्वराज सिंह( विधायक नाथद्वारा) एवं युवरानी मेवाड़ श्रीमती महिमा कुमारी जी (सांसद) को संस्था की स्मारिका भेंट की।
     महाराज अनंत देव सिंह सदस्य राज्यसभा एवं भिंडर के महाराजा रणधीर सिंह मेवाड़ सात बार के विधायक एवं बूंदी राजस्थान के महाराजा महाराव वंश वर्धन सिंह  को स्मारिका प्रदान की। श्री लक्ष्यराज सिंह युवराज मेवाड़ को पत्र एवं स्मारिका  उनके निजी आवास सिटी पैलेस  उदयपुर में उनके निजी सचिव श्री वीजू  को उनकी अनुपस्थिति में दिया। इसमें विशेष सहयोग संस्था के संरक्षण श्री भंवर सिंह राठौर जी का रहा।
 प्रवास राजश्री होटल उदयपुर में किया जिसके मालिक श्री महिपाल सिंह जी प्रबंधक श्री दिनेश सिंह एवं तीर्थ स्थलों का दर्शन श्री अरुण सिंह के साथ किया। 
   इस अवसर पर तमिलनाडु के प्रभारी से हरि सिंह चौहान  राजस्थान के प्रभारी शिव सिंह भुरटिया एवं संस्थान की सचिव रंभा कंवर भी उपस्थित थीं।
   इस आयोजन में गाजियाबाद से मधी क्षेत्र राजपूत सभा के अध्यक्ष रामोतार सिंह चौहान एवं निर्वाण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह चौहान ने भी भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना