इंद्रापुरम पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के छात्र परीक परिणाम देख हुए गदगद 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
         इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम के 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा सीबीएसई बोर्ड से संबंधित इस विद्यालय के सभी 190 छात्र उत्तीर्ण हो गए स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनल रावत ने बताया कि 4 छात्र अनिका अरोड़ा व अनुश्री शारदा ने कॉमर्स विषय में97.2 प्रतिशत,मानविकी विषय में अर्चिता अग्रवाल व वर्णिका सकलानी ने 96.8प्रतिशत, विज्ञान विषय में विप्लव त्यागी ने 95प्रतिशत, हिमांशु कोल व इशान पांडेय ने 94.8 प्रतिशत, मिलिंद कुमार त्यागी व अभिषेक ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
        इसी तरह कक्षा 10 के 10छात्रों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। इनमें कनव चौधरी व तृषा विश्वाल ने 99.8 प्रतिशत ,पार्थ पाराशर ने 98.4 प्रतिशत तथा आइशा फरहीन ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी 203 छात्र उत्तीर्ण हुए तथा परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी