डीएवी राजेंद्र नगर साहिबाबाद का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा

डीएवी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
       राजेंद्र नगर साहिबाबाद स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा कुल 310 विद्यार्थियों में से सभी सीबीएसई बोर्ड में परीक्षा में पास हुए।
      स्कूल के मीडिया प्रभारी शालिन सहदेव ने बताया कि कुल 310 छात्रों में से कोई भी छात्र परीक्षा में असफल नहीं रहा।90प्रतिशत से ऊपर 64 छात्रों ने अंक प्राप्त किए। शत प्रतिशत छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। अधिकतम अंक प्रतिशत 98.4रहा।
       विज्ञान विषय में खुशी बंसल ने 98.4 ,दीक्षा सिंह ने 96.4 तथा श्रेया सिंह ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कॉमर्स विषय में सोमी में 97. 4 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया दूसरा स्थान तेजस्वी राजदान ने 96.4अंक प्राप्त कर हासिल किया तथा तीसरे स्थान पर 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सौम्या अग्रवाल रही। मानविकी विषय में 96.4 प्रतिशत अंक पाकर कुणाल चौहान पहले स्थान पर रहा, दूसरे स्थान पर 96. 2 अंक लेकर ओजस्वी जैन रही तथा 96. 2 अंक लेकर तीसरे स्थान पर यति ढाका रही।
     सीबीएसई द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में डीएवी स्कूल राजेंद्र नगर के छात्र शत प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। 387 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें 87  छात्रों ने 90प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए ,1294 छात्रों ने 75प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। इस तरह रुद्रा त्यागी ने 99. 2 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान पाया ,विशेष सिंघल ने 99प्रतिशत अंक पाए और वह दूसरे स्थान पर रहा, मिताली जैन 98.8 अंक पाकर तीसरे स्थान पर शुभी पांडे 98.6 अंक पाकर चौथे स्थान पर और मोक्षिता सेंडिली ने 98.2प्रतिशत अंक पाकर पांचवें स्थान पर रही।
इन परीक्षा परिणाम पर स्कूल के प्रधानाचार्य वीके चौपड़ा ने संतोष व्यक्त करते हुए छात्रों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना