हृदयाघात से बचने के लिए समय-समय पर हृदय की जांच कराते रहें
हृदयाघात से बचने के लिए कोरोना से संक्रमित हुए लोग अपने हृदय की जांच जरूर कराएं
वसुंधरा स्थित ले केस्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विश्व हृदय दिवस की पूर्व संध्या पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा हृदय रोग से बचने के उपाय बताए तथा निःशुल्क परामर्श दिया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित कुमार ने बताया कि जो लोग कोरोना बीमारी से पिछले दौर में संक्रमित हुए हैं वे अपने हृदय की जांच जरूर कराएं। क्योंकि कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों में हृदयाघात की संभावना सबसे अधिक होती है। उनका कहना था कि सबसे ज्यादा हृदय रोगी हमारे देश में मिलते हैं। जिसमें शहरी क्षेत्र में 30 और ग्रामीण क्षेत्र में 25% हृदय रोग के पीड़ित लोग पाए जाते हैं। इसके अनेक कारण हैं जिनमें बीड़ी सिगरेट पीना, तंबाकू का सेवन करना,मधुमेह व उच्च रक्तचाप और कलस्ट्राल का बढ़ना शामिल है। उनका कहना था कि जब से हम भारतीयों ने शारीरिक श्रम करने की आदत छोड़ दी है और देसी खान-पान के बदले पश्चिमी सभ्यता के खान पीन को अपनाया है तब उसे यह बीमारी हमारे देश में पसर गई है।
दूसरे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल रामटेक ने बताया कि शुगर और कलस्ट्राल का लेवल हमेशा चेक कराते रहना चाहिए और उसके सामान्य रहने से ह्रदय रोग से बचा जा सकता है। साथ ही मानसिक परेशानी भी हृदयाघात का कारण बनती है। इसके लिए प्रसन्न चित्त रहें। अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर संजय गर्ग ने बताया कि अस्पताल ने सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए 25 सितंबर से 7 अक्टूबर तक अपने अस्पताल में निशुल्क परामर्श और बहुत ही कम दाम पर स्वास्थ्य की जांच की व्यवस्था की है। कोई भी आदमी अस्पताल के चिकित्सकों से सलाह ले सकता है । संस्था के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि समाज सेवा की दृष्टि से अस्पताल में आम आदमी के लिए मुफ्त परामर्श और सस्ते इलाज की व्यवस्था की गई है। अगर कोई आदमी पैसे से परेशान भी है तो उसका भी ख्याल किया जा रहा है। अस्पताल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन दीपक गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनों से हृदय रोग का इलाज और बेहतरीन जांच होती है।
फोटो कैप्शन- हृदय संबंधी बीमारियों की जानकारी देते ह्रदय रोग विशेषज्ञ।
Comments
Post a Comment