आईटीएस में टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

आईटीएस मोहननगर में द्वितीय "गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट रैंकिंग  टेबल टेनिस टूर्नामेंट -2021" का आयोजन 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)
 आईटीएस मोहननगर गाजियाबाद द्वारा  आज शुक्रवार से ग़ज़िआबाद एसोसिएशन ऑफ टेबल टेनिस के सौजन्य से आईटीएस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में  द्वितीय "गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट रैंकिंग  टेबल टेनिस टूर्नामेंट -2021" का शुभारम्भ किया गया।  आयोजन का  उद्घाटन आईटीएस -द एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा , गाजियाबाद एसोसिएशन ऑफ टेबल टेनिस के सचिव ऋषिराज त्यागी, निदेशक (पी आर) सुरेंद्र सूद,निदेशक (मैनेजमेंट) डॉ डीके अग्रवाल , डीन डॉ वीएन बाजपेई , यूजी वाईस प्रिंसिपल प्रो नैंसी शर्मा, फैकल्टी  कोर्डिनेटर डॉ डीके पांडेय एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर कपिल द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। 
                 इस अवसर पर निदेशक (मैनेजमेंट ) डॉ डीके अग्रवाल ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया एवं संस्थान द्वारा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की और भावी पीढ़ी को इस क्षेत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। सुरेन्दर सूद ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को  स्पोर्ट्स  का  उनके जीवन शैली पर पड़ने बाले प्रभाव का जिक्र किया साथ ही उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। अर्पित चड्ढा  ने स्पोर्ट्स के प्रोत्साहन पर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाए दीं। 
        इस टूर्नामेंट में अंडर 1 , अंडर 13 , अंडर 15 , अंडर 17 , अंडर 19 एवं अभव 19 श्रेणी के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।  यह टूर्नामेंट 24 सितम्बर 2021  से 26 सितम्बर, 2021  तक चलेगा।  26 सितम्बर 2021 को अपराह्न 3. 30 बजे प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी आयोजित की जाएगी एवं विजेताओ को पुरस्कृत किया जायेगा। 
              ज्ञातव्य है कि आईटीएस अपनी गौरव शाली परंपरा के अनुसार संस्थान में समय समय पर नियमित  अंतराल में  स्पोर्ट्स के संवर्द्धन और गाजियाबाद जिले के छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करता रहा है। देश के शीर्ष श्रेणी के खिलाडी जैसे विनोद कांबली, लोकेश तिवतिया , आशीष नेहरा , पियूष चावला एवं सुशील कुमार  को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित करने का काम करता है। 


Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में