आईटीएस को मिला एक और अवार्ड
आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के पीजीडीएम प्रोग्राम को मिला एक्रेडिटेशन
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
आई टीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर के पीजीडीएम प्रोग्राम को नेशनल बोर्ड ऑफ़ एक्रेडिटेशन (एनबीए ) नयी दिल्ली ने अकादमिक सत्र 2019 -20 से 2021 -22 तक के लिए एक्रेडिटेशन प्रदान किया है। तदनुसार यह 30 जून 2022 तक प्रभावी रहेगा।
आईटीएस की मीडिया प्रभारी मोनिका शर्मा ने बताया कि यह विशिष्ट उपलब्धि नेशनल बोर्ड ऑफ़ एक्रेडिटेशन (एनबीए ) की एक्सपर्ट टीम द्वारा ऑन स्पॉट गहन जांच पड़ताल एवं उपलब्ध तथ्यों के आधार पर संस्थान के फ्लैगशिप पीजी डीएम् प्रोग्राम को दिया गया।
इसके लिए संस्था के विगत 26 वर्षो के अथक प्रयास एवं गौरव मयी शिक्षा प्रणाली, टीचिंग पेडागोगी, सपोर्ट सिस्टम एवं लाइब्रेरी , अनुभवी ख्यातिप्राप्त शिक्षक एवं उनके शोध कार्य , कॉम्पिटिटिव एवं उच्च स्तरीय कोर्स करिकुलम , अत्याधुनिक मॉनिटरिंग, फीडबैक एंड इवैल्यूएशन सिस्टम , इंस्टिट्यूट इंडस्ट्री इंटरफ़ेस , अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एक्सपर्ट्स द्वारा संचालित विशिष्ट सत्रों का आयोजन आदि है।
इस उपलब्धि पर आईटी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा ने अपनी खुशी जाहिर की है तथा संस्थान के सभी शिक्षक और सपोर्ट स्टाफ के प्रयासों की सराहना की है। वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं। इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) डीके अग्रवाल ने कहा है कि उनका प्रयास होगा कि संस्थान हमेशा बुलंदियों पर रहे।
Comments
Post a Comment