डॉक्टर जी एल गौतम हुए सम्मानित
प्रोफेसर गौतम हुए सम्मानित
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
राष्टीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद ने लाजपत राय महाविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर जीएल गौतम को एक समर्पित शिक्षक के रूप में सम्मानित किया है।
डॉ. गौतम ने एक मुलाकात में बताया कि वे तीन बातों पर जोर देते हैं- एक है शिक्षक का आचरण,दूसरा शिक्षा के प्रति लगन तथा शोध। यदि आप आचार्य (शिक्षक)हैं तो छात्र आपके नैतिक आचरण से बहुत कुछ सीखते हैं। आप यदि तैयारी के साथ क्लास रूम में जाते है तो छात्र आपकी मेहनत से बेहतर शिक्षा प्राप्त करते हैं और वे आप को दाद देते हैं।
आचार्य की तैयारी से शोध का रास्ता निकलता है। अपने शोध के द्वारा शिक्षक समाज की दशा और दिशा बदल सकते हैं। शोध से ही आपके ज्ञान की भूख शांत होती है और देश विदेश में नाम कमाने का मौका मिलता है।
डा.गौतम ने अपने शोध के बल पर
इटली , स्पेन ,यूके आदि के विश्व विश्वविद्यालयों में अपने शोध पत्रों के माध्यम से ख्याति अर्जित की है। वे साहिबाबाद गाजियाबाद स्थित लाजपत राय महाविद्यालय में पिछले 40 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय की उच्च स्तरीय संस्थान एग्जीक्यूटिव काउंसिल के वे सदस्य रह चुके हैं।
Comments
Post a Comment