Posts

Showing posts from January, 2025

अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल से क्षत्रिय समाज हित में गहन चर्चा

Image
अमेरिका से पधारे एक प्रतिनिधि मंडल से क्षत्रिय समाज हित में हुई गहन चर्चा  नोएडा (एसपी चौहान)।      ग्रेटर नोएडा कैपिटल एंथीना सोसाइटी प्रांगण में अमेरिका की एक राजपूत संस्था से पधारे दो प्रतिनिधियों से समाज के प्रबुद्ध लोगों ने समाज हित में गहन चर्चा की और उन्हें महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण समारोह का आमंत्रण पत्र व स्मारिका भेंट की। महाराणा एसोशिएसन आफ नार्थ अमेरिका के संस्थापक सत्येन्द्र सिंह और उनकी पत्नी श्रीमती रम्भा सिंह के साथ मीटिंग में क्षत्रिय समाज के उत्थान और पतन पर गहन  विचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विचारों को सुना और क्षत्रिय समाज से संबंधी अनेक पहलुओं पर चर्चा हुई।      इस चर्चा में जितेन्द्र नारायण सिंह, रोहताश सिंह चौहान (इतिहासकार) , अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह,नवीन राणा, आईएएस जेएन सिंह,  बलबीर सिंह चौहान, उमानाथ सिंह, राकेश सिंह, राकेश सिसोदिया , मधु चौहान,सुबोध कुमार, एमपी सिंह,डॉ प्रवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह तंवर एवं अनिल सिंह तंवर आदि उपस्थित थे।   ...