आईटीएस में जश्न ए अलविदा का आयोजन
आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा "जश्ने - अलविदा" का आयोजन साहिबाबाद(एसपी चौहान)। आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन गाजियाबाद द्वारा पीजीडीएम के सत्र (2021 -23) के छात्रों के लिए विदाई समारोह "जश्ने - अलविदा" का आयोजन संस्थान के सभागार में किया गया। कार्य क्रम का उद्घाटन आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक (पीआर) सुरेन्द्र सूद, निर्देशिका डॉ तिमिरा शुक्ला,निदेशक डॉ वीएन बाजपेई एवं पीजीडीएम चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर श्री सूद ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया और उन्हें उत्तम भविष्य के लिए मार्ग दर्शन किया। डॉ तिमिरा शुक्ला ने इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना के साथ हुई। इस अवसर पर एक्सेलन्स अवार्ड (2022-23) से नमाजे गए छात्र एवं छात्राओं का विवरण पेश किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गय...