आईटीएस में जश्न ए अलविदा का आयोजन
आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा "जश्ने - अलविदा" का आयोजन
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन गाजियाबाद द्वारा पीजीडीएम के सत्र (2021 -23) के छात्रों के लिए विदाई समारोह "जश्ने - अलविदा" का आयोजन संस्थान के सभागार में किया गया।
कार्य क्रम का उद्घाटन आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक (पीआर) सुरेन्द्र सूद, निर्देशिका डॉ तिमिरा शुक्ला,निदेशक डॉ वीएन बाजपेई एवं पीजीडीएम चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर श्री सूद ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया और उन्हें उत्तम भविष्य के लिए मार्ग दर्शन किया। डॉ तिमिरा शुक्ला ने इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना के साथ हुई। इस अवसर पर एक्सेलन्स अवार्ड (2022-23) से नमाजे गए छात्र एवं छात्राओं का विवरण पेश किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
जूनियर छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य - गीत -संगीत से भरपूर आकर्षक सांस्कृतिक कार्य क्रम पेश किये गए। सभी छात्र काफी उत्साहित और आनन्दित थे एवं अपनी विगत स्मृतियां एक दूसरे से साझा कर रहे थे।
विभिन्न मापदण्डों और छात्रों के उपलब्धियों के आधार पर शिवम पांडे को मिस्टर फेयरवेल एवं पापिया डे को मिस फेयरवेल तथा उत्कर्ष शर्मा को मिस्टर पॉपुलर एवं महिमा अरोड़ा को मिस पॉपुलर का ख़िताब प्रदान किया गया। छात्रों के मनोरंजन हेतु डी जे की व्यवस्था थी और छात्रों ने भरपूर मनोरंजन किया । अंत में हाई टी के साथ समारोह की समाप्ति की गयी।
इस अवसर पर आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दीं। वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्रों को सफलता की उच्चतम सीढ़ियों पर पहुंचने हेतु प्रोत्साहित किया और विषम परिस्थितियों को अपने अनुरूप बनाकर विजयी बनने की प्रेरणा दी।
Comments
Post a Comment