Posts

Showing posts from April, 2025

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी तीसरा भी गिरफ्तार

Image
दो अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार,गोली लगने से दो बदमाश घायल साहिबाबाद (एसपी चौहान)।       थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, लूट व चोरी की घटनाओं से संबंधित 7,400 रूपये व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद की है। दूसरी घटना थाना कौशांबी क्षेत्र में हुई जहां एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और दूसरा फरार हो गया लेकिन कुछ देर बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों हत्या के एक आरोप में वांछित चल रहे थे।          एसीपी साहिबाबाद श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा आपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत करहैड़ा फरुखनगर रोड पर बटेर पथ मोड के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी दो बाइक सवार व्यक्ति फरुखनगर की तरफ से आते दिखाई दिए। इनको रुकने का इशारा किया गया तो वे रुके नहीं । उन्होंने अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और  भागने लगे। इसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ...