समाजसेवी व वैद्य शांति कुमार मिश्रा को उनकी नवमी पुण्यतिथि पर याद किया गया
वैद्य शिरोमणि शांति कुमार मिश्र को नौ वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजली साहिबाबाद (एसपी चौहान)। वैद्य शिरोमणि स्वर्गीय शांति कुमार मिश्रा की नवमीं पुण्यतिथि पर लाजपत नगर स्थित एक धार्मिक स्थल पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वैद्य जी को श्रद्धा सुमन भेंट किए गए। उनके जीवन पर वक्ताओं ने अपने-अपने संस्मरण सुनाएं। सभा की अध्यक्षता लाजपत राय महाविद्यालय के पूर्व पुस्तकालय अध्यक्ष सुभाष चंद्र त्यागी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतर्रा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य तथा उत्तर प्रदेश शासन से बाल्मीकि पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर बिशनलाल गौडध ने स्वर्गीय शांति कुमार मिश्रा की चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वल्वित कर की। इस अवसर पर लाजपत राय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर गणेश दत्त शर्मा मुख्य वक्ता थे। उन्होंने वेद्य जी के जीवन पर अनेक संस्मरण सुनाए और कहा कि लाजपत राय कॉलेज में वैद्य जी चिकित्सक का कार्य करते थे लेकिन जितने वे अनुशासन के प्रिय थे उतना ही वे लाजपत राय कॉलेज के अंदर अनुशासन बनाने के ल...