समाजसेवी व वैद्य शांति कुमार मिश्रा को उनकी नवमी पुण्यतिथि पर याद किया गया

वैद्य शिरोमणि शांति कुमार मिश्र को नौ वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजली
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
 वैद्य शिरोमणि स्वर्गीय शांति कुमार मिश्रा की नवमीं पुण्यतिथि पर  लाजपत नगर स्थित एक धार्मिक स्थल पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वैद्य जी को श्रद्धा सुमन भेंट किए गए। उनके जीवन पर वक्ताओं ने अपने-अपने संस्मरण सुनाएं। सभा की अध्यक्षता लाजपत राय महाविद्यालय के पूर्व पुस्तकालय अध्यक्ष सुभाष चंद्र त्यागी ने की।
      कार्यक्रम का शुभारंभ अतर्रा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य तथा उत्तर प्रदेश शासन से बाल्मीकि पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर बिशनलाल गौडध ने स्वर्गीय शांति कुमार मिश्रा की चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वल्वित कर की। इस अवसर पर लाजपत राय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर गणेश दत्त शर्मा मुख्य वक्ता थे। उन्होंने वेद्य जी के जीवन पर अनेक संस्मरण सुनाए और कहा कि लाजपत राय कॉलेज में वैद्य जी चिकित्सक का कार्य करते थे लेकिन जितने वे अनुशासन के प्रिय थे उतना ही वे लाजपत राय कॉलेज के अंदर अनुशासन बनाने के लिए शिक्षकों और कॉलेज स्टाफ का सहयोग करने में  हमेशा आगे रहते थे। डा.विशन लाल गौड़ ने अपने संबोधन में वैद्यजी को जुझारू व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि उन्हें किसी एक परिभाषा से जोड़कर नहीं देखा जा सकता। कुछ लोग उन्हें मार्क्सवादी विचारधारा का कहते हैं तो कुछ उन्हें सनातनी संस्कृति का पुरोधा। हां इतना जरूर है कि व संघर्षील थे और हर किसी पीड़ित की मुसीबत में साथ देने के लिए डट जाते थे। वे अपने जड़ संकल्प और हिम्मत के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। 
    अपने संबोधन में पत्रकार एसपी चौहान ने वैद्य जी को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि वे जहां एक चिकित्सक थे उससे ज्यादा वे एक अच्छे इंसान थे। मनोज मरीजों की सेवा के लिए वह यह नहीं देखते थे कि मरीज के पास पैसा देने के लिए है अथवा नहीं है? वह चिकित्सा देने में ज्यादा रुचि लेते थे। उनकी आयुर्वेदिक दवाइयां और चवनप्राश हमेशा उनकी याद दिलाता रहता है।
    समारोह का आयोजन मोहनलाल गौड़ संजीव गौड़, मंगल सिंह चौहान तथा संजीव गौड़ ने मिलकर किया किया। इस अवसर पर लाजपत राय कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ रामपाल सिंह,कार्यालय अधीक्षक एसपी सिंह, एडवोकेट दीपक सिंहा ,नरेश कपूर आरके मेहरोत्रा, धर्मेंद्र चौहान, विनोद त्रिपाठी, पार्षद भूपेंद्र उपाध्याय, पूर्व पार्षद विनोद शर्मा ,पंकज शर्मा, मुकेश शर्मा ,रुद्राक्ष मिश्र रमाकांत पांडे ,श्री छिब्बर और शंभूनाथ जायसवाल आदि अनेक गणमान्य लोगों ने अपने श्रद्धां सुमन भेंट किए।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी