Posts

Showing posts from February, 2025

सत्य सनातन वैदिक धर्म और महाकुंभ की जय हो

Image
मेरी महा कुंभ यात्रा खट्टे मीठे अनुभवों के साथ  प्रयाग नगरी(एसपी चौहान)।       मेरी प्रयागराज नगरी की कुंभ यात्रा आज खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ सवेरे 7:00 बजे 18 फरवरी 2025 को संपन्न हो गई। इस यात्रा में अयोध्या में भगवान श्री राम और हनुमानगढ़ी के दर्शन थे। लेकिन राम लाला के दर्शन मुझे छोड़ने पड़े। क्योंकि मैं पहले भी एक बार दर्शन भगवान श्री राम (राम लला) के कर चुका था। इस यात्रा के कटु अनुभव मुझे आगे बढ़ने के लिए इजाजत नहीं दे रहे थे।        144 साल बाद आने वाले इस महाकुंभ के लिए हर सनातन धर्म को मानने वाला उतना ही लालायित रहता है जितना इस समय मैं था। इस विशेष कुंभ को ध्यान में रखकर मैंने एक समूह के साथ बस द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में जाने का निर्णय लिया था। यात्रा की शुरुआत से ही कड़वे अनुभव होने लगे थे। एक सज्जन की वजह से यात्रा पौने दो घंटे बाद देरी से शुरू हुई और आयोजक अपने आप को असहाय समझ रहे थे।       मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि आयोजक अच्छे लोग नहीं थे, बल्कि वे भले लोग हैं लेकिन कुछ लोगों की वजह से यह आयोजन सवालों के...

राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में होगा

Image
परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में  गाजियाबाद (एसपी चौहान)।        अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली की एक आवश्यक बैठक रविवार को दोपहर में सेक्टर 55 नोएडा में संस्था के महासचिव एमपी सिंह के कार्यालय पर हुई। बैठक में अनेक निर्णय लिए गए। पहला निर्णय परिचय सम्मेलन को लेकर था। यह सम्मेलन 13 अप्रैल 2025 को सेक्टर 35 सामुदायिक भवन नोएडा में आयोजित होगा। इस बैठक में संस्था की नई कार्यकारिणी को प्रस्तुत कर उसे अनुमोदित किया गया तथा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण के  विषय में चर्चा हुई। मूर्ति अनावरण  की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।  संस्था की बैठक में 26 सदस्यों ने भाग लिया तथा बैठक में क्रमवार विचारणीय विषय रखे गए। पहला विषय विवाह योग्य राजपूत युवक युवतियों  के परिचय सम्मेलन से संबंधित था। इसकी तिथि सर्वसम्मति से 13 अप्रैल 2025 निश्चित की गई।यह परिचय सम्मेलन सेक्टर 35 सामुदायिक भवन नोएडा में होगा। बैठक में दूसरा विषय संस्था की नई कार्यकारिणी के  गठन का था।नई कार्यकारिणी में कुल 98 सदस्य हैं जिनमें 52  पदाधिकारी हैं । इस कम...