राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में होगा

परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में 
गाजियाबाद (एसपी चौहान)। 
      अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली की एक आवश्यक बैठक रविवार को दोपहर में सेक्टर 55 नोएडा में संस्था के महासचिव एमपी सिंह के कार्यालय पर हुई। बैठक में अनेक निर्णय लिए गए। पहला निर्णय परिचय सम्मेलन को लेकर था। यह सम्मेलन 13 अप्रैल 2025 को सेक्टर 35 सामुदायिक भवन नोएडा में आयोजित होगा। इस बैठक में संस्था की नई कार्यकारिणी को प्रस्तुत कर उसे अनुमोदित किया गया तथा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण के  विषय में चर्चा हुई। मूर्ति अनावरण  की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। 
संस्था की बैठक में 26 सदस्यों ने भाग लिया तथा बैठक में क्रमवार विचारणीय विषय रखे गए। पहला विषय विवाह योग्य राजपूत युवक युवतियों  के परिचय सम्मेलन से संबंधित था। इसकी तिथि सर्वसम्मति से 13 अप्रैल 2025 निश्चित की गई।यह परिचय सम्मेलन सेक्टर 35 सामुदायिक भवन नोएडा में होगा। बैठक में दूसरा विषय संस्था की नई कार्यकारिणी के  गठन का था।नई कार्यकारिणी में कुल 98 सदस्य हैं जिनमें 52  पदाधिकारी हैं । इस कमेटी को अनुमोदित किया गया। इसके अलावा तीसरा विषय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण  का था। इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष ठाकुर केपी सिंह ने बताया कि मूर्ति के अनावरण स्थल का कार्य प्रगति पर है ।अनेक कारणों से अभी मूर्ति के अनावरण की तिथि तय नहीं हुई है। इसका बाद में निर्णय किया जाएगा।
     बैठक में केपी सिंह के अलावा वीपी सिंह, विनोद शिशौदिया, बीबी सिंह ,एमपी सिंह, सत्येंद्र सिंह ,सुप्रिया सिंह ,नरेंद्र सिंह, नैपाल सिंह, डॉक्टर प्रवीण सिंह पुंडीर ,शिवराज सिंह, वरुण सिंह पुंडीर ,नीलू सिंह, निशा सिंह, नीलम सिंह,वाईएस सेंगर,डीपी सिंह, आरपी सिंह, चंद्रशेखर सिंह , आलोक प्रताप, जितेंद्र नारायण सिंह, आरएस गौर, अरुण बाघेल तथा उदयवीर सिंह आदि ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना