सीसीएल ने मनाया 48 वां स्थापना दिवस

सीईएल ने मनाया 48वां स्थापना दिवस साहिबाबाद(एसपी चौहान)। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल)कंपनी ने अपना 48 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सेवा के 25 वर्ष पूरे करने वाले कर्म योगियों को प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान किए गए। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चेतन प्रकाश जैन ने इस अवसर पर 25वर्ष सेवाएँ देने वाले कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके स्वस्थ और सुंदर भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी कर्मयोगी कंपनी के उत्थान में अपना शत-प्रतिशत योगदान देते रहेंगे और कंपनी नयी ऊँचाइयों को छुएगी| उन्होंने कहा कि देश विदेश में सभी कोविड -19 महामारी का दंश झेल रहे हैं लेकिन सीईएल के कर्मियों ने विषम परिस्थितियों में भी बेहतर कार्य किया है और वित्तीय वर्ष 2021-2022 में कंपनी ने बहुत अच्छा मुनाफ़ा कमाया है इसका श्रेय कंपनी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जाता है| ज्ञातव्य हो कि सी...