ट्रांस हिंडन जोन साहिबाबाद में जगह-जगह लोगों ने किया योग।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अनेक संस्थानों और पार्कों में मनाया गया योग दिवस साहिबाबाद( एसपी चौहान)। ट्रांस हिंडन जोन साहिबाबाद के लगभग सभी स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्राणायाम और योग के कार्यक्रम हुए। इस आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मिली जानकारी के अनुसार मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली में 500 से अधिक लोगों ने योग किया। डॉ शरद जोशी जोशी ( एचओडी पाल्मालॉजी )ने श्वसन संबंधी विभिन्न बीमारियों से लड़ने में योग के महत्व को बताया। पाल्मालॉजी विभाग के कंसलटेंट नितेश तायल ने भी योग को स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। स्वामी विवेकानंद स्कूल राजेंद्र नगर में स्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश रघुवंशी तथा प्रबंधक राधेश्याम गुप्ता ने भी छात्रों और शिक्षकों के साथ योग किया। योगाचार्य नीलम रावत ने प्राणायाम और योगासन अपनी देखरेख में कराया। यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी के डॉक्टर तथा प्रबंध निदेशक पी एन अरोड़ा ने वर्लिन में आयोजित योग समारोह में भाग लिया। यहां सुभाष देसाई,...