इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की प्राइमरी विंग ने मनाया वार्षिक उत्सव साहिबाबाद (एसपी चौहान)। इंदिरापुरम स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की प्राइमरी बैंक ने अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।इस वर्ष की थीम -अलादीन की यात्रा - वसुधैव कुटुंबकम् । एक नृत्य नाटक था जो यह संदेश देरहा था कि समूची दुनिया को एक परिवार के रूप में देखते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विश्वजीत साहा (निदेशक सीबीएसई, शिक्षा मंत्रालय) और श्रीमती तारा गांधी भट्टाचार्य जी (महात्मा गांधी की पोती) थे। उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में सुश्री शेरोन लोरेन(प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना) श्री राजदीप पाठक( एचटी और टीओआई के प्रसिद्ध लेखक व राजघाट के कार्यक्रम प्रबंधक ), श्रीमती मीना सिंह (संरक्षक ), श्रीमती शालिनी सिंह (अध्यक्ष- तपिन्दु एजुकेशनल सोसाइटी) सदानम विजेश(प्रसिद्ध कथकली कलाकार ) आदि थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्व...